हाइलाइट्स-
मॉबलिंचिंग का एक गंभीर मामला सामने आया
गुस्साई भीड़ ने बस ड्राइवर को पीटा
गाय पर पहिया चढ़ाकर घायल करने की थी वजह
गंभीर हालात में बस ड्राईवर को लाया गया अस्पताल
पुलिस ने भीड़ पर किया मामला दर्ज
राज एक्सप्रेस। छतरपुर जिले के नौगांव क्षेत्र के अलीपुरा में भीड़ हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें यहां से गुजर रही एक यात्री बस के ड्राईवर को भीड़ ने इस बात पर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया क्योंकि उसने पिछले चक्कर में रास्ते में बैठी एक गाय पर पहिया चढ़ा दिया था। घायल अवस्था में ड्राईवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भीड़ पर मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला:
जानकारी के मुताबिक इन दिनों खजुराहो-झांसी हाईवे पर बने कई अस्थायी पुल बारिश के कारण बह गए हैं जिसके चलते यात्री बसों को गतंव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसी क्रम में सोमवार की रात छतरपुर से हरपालपुर जा रही सुजात कंपनी की यात्री बस के ड्राईवर 40 वर्षीय जाकिर उर्फ अब्दुल से बस का पहिया रास्ते में बैठी एक गाय पर चढ़ गया। जब तक लोग इकट्ठा हुए, तब तक बस चालक मौके से निकल गया। यह खबर गौरक्षकों तक पहुंच गई।
मंगलवार की सुबह जब सुजात कंपनी की यही बस हरपालपुर से छतरपुर की तरफ आ रही थी तो भीड़ ने बस को रोका और ड्राईवर को बाहर निकालकर उसके साथ जमकर मारपीट की। बेहोशी की हालत में ड्राईवर को मौके पर छोड़कर भीड़ रफूचक्कर हो गई। बाद में डायल 100 की मदद से ड्राईवर को नौगांव और इसके बाद जिला अस्पताल लाया गया।
इस मामले पर इनका कहना है:
“गाय के पैर पर बस का पहिया चढ़ने से युवकों द्वारा बस चालक के साथ मारपीट की गई। मामले की जांच की जा रही है। बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा।“
(केएस ठाकुर, थाना प्रभारी अलीपुरा)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।