खाचरौद, मध्य प्रदेश। कोरोना संकट में हालात बद से बदत्तर हो गए है जहाँ एक और आर्थिक मंदी ने रोजी रोजगार को छीन लिया है वहीं देश की रीढ़ माने जाने वाला धरती से उपज उगाने वाला किसान भी अब वायरसों से परेशान है अंचल की फसलें वायरस की शिकार हो गई हैं, किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं अंचल के किसान की माली हालत बद से बद्दतर हो गई हैं उधार लेकर सोयाबीन बोया लेकिन अंचल की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं।
दर्द बाटने के लिये अब सिलसिलेवार रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों की परेशानी को समझने के लिये जनसंपर्क का दौर जारी हैं इसी कड़ी में खाचरौद नागदा क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने एस.डी.एम. पुरूषोतम कुमार, तहसीलदार आर.के. गुहा व कृषि अधिाकारी के.एस. मालवीय तथा राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ अतिवृष्टी से झुलसा रोग एवं तना मक्खी से नष्ट हुई क्षैत्र के किसानों की सोयाबीन फसल का स्थल परीक्षण कर गांवों के किसानों से तथा कई गांवों में खेत पर जाकर किसानों से चर्चा की।
विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने सर्वे कार्य शीघ्र कराकर 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है।
विधायक गुर्जर ने बताया कि आज के दौरा प्रोग्राम अनुसार ग्राम गिदगढ, भीमपुरा, निपानिया, अटलावदा, निनावटखेडा, अलसी, कलसी, बेरछा, रजला, टुटियाखेडी, राजगढ, बनवाडा, तारोद, मोकडी, चांपाखेडा, चांपानेर, आक्याजागीर, केसरिया, बरखेडा जावरा आदि गांवों के किसानों से खेत पर जाकर उन सबसे चर्चा कर खराब सोयाबीन फसल के मुआवजा संबंधी चर्चा की। गुर्जर ने कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि जांच दल गठित कर तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने संबंधी कार्यवाही की जाये।
सघन दौरा कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, नागूसिंह गुर्जर, दुलेसिंह गुर्जर, सरपंच भगवानसिंह गुर्जर, जगदीश शर्मा, ईश्वरसिंह गुर्जर, भीमराज मालवीय, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, विशाल गुर्जर, जीवनसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, जगदीश धाकड, पुष्कर सागीत्रा, मांगुसिंह गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, राजेश गुर्जर, रवि शर्मा, शंकरलाल शर्मा, उमरावसिंह गुर्जर, राजेश राठौर, देवराम चैधरी, दीपक धाकड, समरथ धकडोलिया, चेनीराम प्रधान, रामेश्वर गुर्जर, पन्नालाल धाकड, हीरालाल गुर्जर, कवि देव गुर्जर, मोहन गुर्जर, मनोहर गुर्जर, मगन पांचाल, जीवन धाकड, प्रकाश गुर्जर, भानुसिंह आदि किसान उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।