भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में कई योजनाओं पर कार्य तेजी से जारी हैं, मिली जानकारी के मुताबिक आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम 'मिशन नगरोदय' का शुभारंभ सीएम शिवराज ने कन्यापूजन कर किया। आज सीएम ने मिशन नगरोदय" के तहत लाभार्थियों को 3,300 करोड़ रुपये के हितलाभ का वितरण और नगरीय निकायों में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज "मिशन नगरोदय" के तहत लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि पूरे प्रदेश में एक साथ सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांरित की, सीएम ने कहा कि ये योजनाएं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, विभिन्न नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की राशि, नगरीय निकायों में शहरी अधोसरंचना के विकास हैं।
प्रदेश में में लगभग सवा तीन लाख गरीब भाइयों और बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि डाली जा चुकी है, योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश पहले नंबर पर हैं।
सीएम शिवराज ने कहा-
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने आज मध्यप्रदेश के 407 निकायों में 5 छावनी परिषदों को 810 करोड़ रूपये की राशि का हस्तांतरण, सड़क मरम्मत हेतु 100 करोड़ रूपये की अतिरिक्त अनुदान राशि का हस्तांतरण और पाँच वर्ष के विकास हेतु 44,000 करोड़ रूपये के विकासकार्यों के रोडमैप का विमोचन किया। इस बीच सीएम ने कहा- "एक के बाद एक विकास के काम भी करना है और जनता के कल्याण भी करना है, सार्वजनिक स्थानों पर भी प्रकाश की व्यवस्था हो इसका भी इंतजाम किया जाएगा। सीवेज का सिस्टम, अंडर ग्राउंड पाइप लाइन, हर घर में वैध कनेक्शन का भी इंतजाम किया जाएगा।"
CM ने ''विकास के सोपान'' का किया विमोचन :
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने ''विकास के सोपान'' का विमोचन किया। इस बीच सीएम शिवराज ने कहा कि स्वच्छता में कोई शहर नंबर वन है तो उसका नाम है इंदौर।स्वच्छता के मामले में मप्र को नं.1 रहना है, जहां स्वच्छता है वहीं स्वास्थ्य है, जहां स्वास्थ्य है वहीं आनंद है पूरा प्रदेश संकल्प ले कि स्वच्छता में मप्र को नं.1 बनाएंगे और अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।