भोपाल, मध्य प्रदेश। आज देश में चोरी-डकैती, हत्या जैसे मामले इतनी ज्यादा तेजी से बढ़ रहे है कि, हर दूसरे दिन किसी न किसी क्षेत्र से कोई न कोई मामला सामने आ ही रहा है। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों में तो लगातार मर्डर के भी बहुत से मामले सामने आये हैं। अब लोग बेखौफ होकर हत्या जैसी वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं। साथ ही खुलेआम चाकू, कट्टा लेकर घूमने में भी डर महसूस नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके के थाने से सामने आया है। इस मामले के तहत एक बदमाश चाकू लहराते हुए ग़दर करता नज़र आया। हालांकि, पुलिस ने इसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
क्या है मामला ?
दरअसल, देश में अपराध और अपराधी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, क्योंकि, अब ऐसा लगने लगा है कि, इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों में डर नाम की चीज नहीं रह गई है। इसका उदहारण आज भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन (रानी कमलापति स्टेशन) के सामने स्थ्ति महिंद्रा फाइनेंस से सामने आया है। यहां शुक्रवार कोें बदमाश खुलेआम चाकू लहराते हुए गदर करता नज़र आया। इतना ही नहीं वह खुलेआम 6 मर्डर करने की घमकी भी देता नज़र आ रहा था। बदमाश की यह सभी हरकते कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, समय रहते ही फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी और कुछ ही देर में पुलिस फाइनेंस कंपनी पहुंची और इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाश ने मांगी माफी :
जानकारी के अनुसार, जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो, पुलिस को देख बदमाश के होश उड़ गए। पुलिस ने बदमाश को गिफ्तार किया और थाने ले गई। अगले ही पल इस बदमाश का रवैया भीगी बिल्ली सा नज़र आया। वह अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगता नज़र आया। क्योंकि, पुलिस इस बदमाश को पकड़कर थाने लाई और इससे लगातार उठक बैठक लगवाए। जिसके बाद बदमाश पुलिस की हिरासत में कान पकड़कर माफ़ी मांगता हुआ नज़र आया। साथ ही वह कह रहा था 'सर गलती हो गई, अब कभी नही करूँगा, सर बहुत बड़ी गलती हो गई अब कभी अपराध नही होगा, मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई सर, सर सॉरी मैं पहली बार ऐसा कुछ किया हूँ, सर छोड़ दीजिए न, पहली बार किया है मैंने ऐसा कुछ अब तो दिल ही भर गया है। अब कभी अपराध नही होगा। इस तरह से बदमाश पुलिस की मिन्नत करता नज़र आया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।