मंत्री विश्वास सारंग ने किया भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण, कही यह बात
हाइलाइट्स-
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज भारत टॉकीज आर ओ बी का निरीक्षण किया
ब्रिज को बने 48 साल हो गए है
पेडिस्ट्रन में भी मरम्मत का कार्य किया जाएगा
ढाई से तीन करोड़ में होगा मरम्मत का कार्य
भोपाल, मध्य प्रदेश। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने आज भोपाल के भारत टॉकीज आर ओ बी (Bharat Talkies ROB) का निरीक्षण किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने बयान भी जारी किया है।
मंत्री विश्वास सारंग ने जारी किया बयान:
मंत्री विश्वास सारंग ने बयान जारी करते हुए कहा कि, आज पुराने भोपाल को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज का नवीनीकरण के संबंध में ब्रिज का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री विश्वास सारंग ने आगे कहा कि, 1974 में निर्मित इस ब्रिज के बेअरिंग और पेडिस्टल की मरम्मत का कार्य लगभग 3 करोड़ की लागत से किया जायेगा, जिसे पूरा करने में करीब 8 माह का समय लगेगा। इसके अतिरिक्त ब्रिज के ट्रैफिक को 80 फीट रोड पर डाइवर्ट करने हेतु प्लान तैयार किया जायेगा।
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, भारत टॉकीज आर ओ बी में डैमेज की सूचना कई बार मिल चुकी थी। इस ब्रिज को बने 48 साल हो गए है। हमारी सरकार की सजकता है कि, हमने विचार किया। उन्होंने बताया कि, यदि कार्य नहीं हुआ, तो बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए समय रहते मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
पीपीपी मोड पर 5 मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर बोले सारंग:
इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से पीपीपी मोड पर 5 मेडिकल कॉलेज खोलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज लाने का विचार कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।