भोपाल, मध्यप्रदेश। हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं, मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जीका वायरस पर हुए नए शोध पर कही ये बात।
जीका वायरस पर हुए नए शोध पर बोले सारंग
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जीका वायरस पर हुए नए शोध पर कहा कि हमारी सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं किसी भी बीमारी से निपटने के लिए जो भी नया अनुसंधान उसका प्रयोग करें, जीका वायरस से निपटने के लिए बैटरी के माध्यम से सफल प्रयोग हुआ है मध्य प्रदेश में किसका प्रयोग किया जाएगा।
कोरोना को लेकर बोले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग :
मध्यप्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले- मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण दर और नीचे आया है यह सुखद खबर है लेकिन कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, कोविड प्रोटोकॉल का हम सबको ध्यान रखना होगा। एमपी की स्थिति ठीक हो रही है इसलिए सिर्फ 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल जाएंगे।
एम्स के एक साथ कई डॉक्टर छुट्टी पर जाने पर बोले मंत्री सारंग
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक साथ कई डॉक्टर छुट्टी पर जाने पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह वहां के मैनेजमेंट को सुनिश्चित करना है, मैं इस विषय पर जरूर बात करूंगा।
विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
वहीं, मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी का आरोप लगाकर कांग्रेस के मुख्यमंत्री निवास घेराव कर बोले सारंग- पहले वैक्सीन का विरोध करते थे यह जनता को गुमराह करते थे कि वैक्सीन मत लगाओ, मध्यप्रदेश में हमने फ़ास्ट डोज का दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- राहुल गांधी हिंदुस्तान के केरल में वायनाड सांसद हैं राहुल गांधी यह बताएं कि वहां कितना वैक्सीनेशन हो गया है, कांग्रेस वैक्सीन पर सवाल उठाए लेकिन उससे पहले यह बताएं उन्होंने कितने लोगों को वैक्सीन लगवा दी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बताएं छिंदवाड़ा की राजनीति करते रहे निजी सेक्टर से उन्होंने कितने लोगों को वैक्सीन लगवाई, जिस राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर राहुल, प्रियंका घूमते हैं उस फाउंडेशन के पैसे से कितने लोगो को वैक्सीन लगवाई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।