भोपाल में 24x7 दिन चलने वाले टीकाकरण केंद्र का मंत्री सारंग ने किया शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सरदार पटेल स्कूल में टीकाकरण केंद्र का फीता काटकर और दीप जलाकर शुभारंभ किया।
भोपाल में टीकाकरण केंद्र का मंत्री सारंग ने किया शुभारंभ
भोपाल में टीकाकरण केंद्र का मंत्री सारंग ने किया शुभारंभSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने राजधानी भोपाल में 24 घंटे सात दिन चलने वाले टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया है, बता दें कि 24 घंटे सात दिन चलने वाले टीकाकरण केंद्र से लोगों को दिन-रात सुविधा मिलेगी वही दोनों वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी।

मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा कि नरेला क्षेत्र अंतर्गत करोंद स्थित सरदार पटेल स्कूल में 24x7 चलने वाले वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) की शुरुआत की।

बता दें कि आज मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फीता काटकर और दीप जलाकर टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया, नरेला विधानसभा में करोद क्षेत्र के सरदार पटेल स्कूल में शुरू हुआ टीकाकरण केंद्र केयर संस्था के सहयोग से चलेगा, वही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है, केंद्र में पहला और दूसरा दोनों डोज लगाए जाएंगे।

बताते चलें कि इससे पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल और बरखेड़ी स्थित रशीदिया स्कूल में 24 घंटे कोरोना टीकाकरण की सुविधा शुरू की गई, दोनों जगह सोमवार से दोपहर 3 बजे से टीका लगाया जाना था, लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से काटजू अस्पताल में सुबह 11 बजे ही करीब 60 लोगों की कतार लग चुकी थी। ऐसे में 3 बजे की जगह 11 बजे से ही टीकाकरण शुरू कर दिया।

दोनों अस्पतालों में टीकाकरण (Corona Vaccination) का काम देख रहे पूर्व स्वास्थ्य संचालक डॉ ने बताया कि दोनों केंद्रों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा रहे हैं, उन्होंने यह भी बताया कि चार इमली स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस और करोद स्थित सरदार पटेल स्कूल में भी रोज 24 घंटे टीका लगाने की सुविधा शुरू करने की तैयारी है, काटजू और रशीदिया स्कूल में किए गए प्रयोग के नतीजे देखने के बाद ही अन्य दोनों केंद्रों के बारे में दो से तीन दिन के भीतर निर्णय लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com