Indore : मंत्री, सांसद, विधायक, कलेक्टर और निगमायुक्त ने लगाई झाड़ू

इंदौर, मध्यप्रदेश : गोगा नवमी के दूसरे दिन चला शहर में स्वच्छता महा-जनभागीदारी अभियान। शहर के विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं समाजसेवी संगठनों आदि ने कि अपने क्षेत्र में सफाई।
मंत्री, सांसद, विधायक, कलेक्टर और निगमायुक्त ने लगाई झाड़ू
मंत्री, सांसद, विधायक, कलेक्टर और निगमायुक्त ने लगाई झाड़ूRavi Verma
Published on
Updated on
3 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री वीर गोगाजी कि 31 अगस्त को गोगा नवमी पर्व होने से 1 सितंबर को सफाई मित्रों के अवकाश के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित ना हो इस उददेश्य से 1 सितंबर को प्रात: 7 बजे स्वच्छता महाअभियान के तहत मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित गणमान्य नागरिकों द्वार पलासिया चौराहा, सेल्फी प्वाइंट से स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में झाड़ू लगाकर अभियान प्रारंभ किया गया।

साथ ही बुधवार को प्रात: 7 बजे से शहर के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रीय विधायकगण, पार्षद, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही रहवासी संगठन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, बैंकिग संगठन, मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ टीम बेसिक्स, टीम डिवाईन, टीम एचएमएस, टीम एफएफसीटी के प्रतिनिधियो, सतबीर सिंह टुटेजा सिक्ख समाज गुरू सिंग सभा इंदौर के प्रतिनिधिया द्वारा स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान से अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई अभियान चलाया गया।

पांचवीं बार भी इंदौर स्वच्छता में पंच लगाएगा :

मंत्री तुलसीराम सिलावट इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन की ओर से ले प्रदेश के वाल्मीकि समाज को गोगानवमी के अवसर पर शुभकामना देता हूं और कहना चाहता हूं कि पूरे वर्ष भर इंदौर के सफाई मित्र लगातार अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं, उनके इस कार्य से इंदौर स्वच्छता में चार बार नंबर वन शहर बना है और मैं उम्मीद करता हूं कि पांचवीं बार भी इंदौर स्वच्छता में पंच लगाएगा। इंदौर के जागरूक नागरिक एवं संगठनों व जनप्रतिनिधियों द्वारा आज गोगा नवमी के अवसर पर जब सफाई मित्रों का अवकाश रहता है सभी ने अपने अपने क्षेत्र में मिलकर सफाई अभियान में जन भागीदारी की है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हमारे सफाई मित्र पूरे साल भर चाहे दिवाली हो, होली हो, नववर्ष हो या अन्य कोई भी त्यौहार हो बिना रुके इंदौर शहर की सफाई में तत्पर रहते हैं, आज हमारा कर्तव्य है कि जब वह छुट्टी पर है तो हम 1 दिन सभी मिलकर इंदौर शहर को स्वच्छ करने के लिए सहयोग करें।

दुकान एवं ठेला के बाहर अनिवार्य रूप से रखे डस्टबिन :

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में चार बार नंबर बनाने में वाल्मीकि समाज के लोगो के साथ ही सफाई मित्रो व युनियन के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इंदौर के सफाई मित्रों के साथ ही शहर के जागरूक नागरिक और संगठनों मीडिया के सहयोग से हम स्वच्छता अभियान में चार बार नंबर वन शहर बने हैं। उन्होंने कहा कि आज सफाई मित्रों के अवकाश पर होने पर शहर के विभिन्न संगठनों, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक रूप से झाड़ू लगाकर सफाई कार्य में सम्मिलित होते हैं और शहर को स्वच्छ रखने के लिये कार्य करते है। कलेक्टर मनीष सिंह एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा रविंद्र नगर, पत्रकार कॉलोनी चौराहा एवं विनोबा नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत फुटपाथ पर किनारे पर ठेले पर डस्टबिन के आसपास कचरा होने पर कलेक्टर श्री सिह द्वारा दुकानदार को समझाए की गई कि वह अनिवार्य रूप से दो डस्टबिन रखें और डस्टबिन में ही गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग डालें। इसके पश्चात रविंद्र नगर में किराना दुकान के बाहर कचरा फैलने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा दुकानदार से कहा कि वह अपनी दुकान एवं दुकान के परिसर का कचरा डस्टबिन में ही डाले एवं स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।

पूरे शहर में चला स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान :

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि सफाई मित्रो के सम्मान में पूरे शहर में स्वच्छता महाजनभागीदारी अभियान चलाया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिको, एनजीओ के प्रतिनिधि बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए क्षेत्र में झाडू लगाकर सफाई की गई एवं लीटरबीन की क्लीन किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान के तहत 15 वी बटालियन पुलिस लाइन, वीआयपी रोड, अंजनी नगर, रंजीत हनुमान मंदिर मेनरोड, मंदिर परिसर, सुदामा नगर, कुंती मार्ग, कालका माता चौराहा, वीआयपी रोड, संगम नगर, कुशवाह नगर, महाराणा प्रताप नगर, हरसिद्धी, महूनाका, सिंधी कालोनी, सपना-संगीता रोड, सितलामाता बाजार, कपडा बाजार, सराफा, खजुरी बाजार, बोहरा बाजार, बजाज खाना चौक, जवाहर मार्ग, राजबाडा, सुभाष मार्ग, आड़ा बाजार, पंढरीनाथ, कलेक्टर चौराहा, पलसीकर कालोनी, विजय नगर, स्कीम नंबर 78, पाटनीपुरा, परदेशीपुरा, मालवा मिल चौराहा, राजकुमार मिल चौराहा, जंजीरवाला चौराहा, पलासिया, तिलक नगर, श्री नगर, श्रीनगर मेन, बंगाली चौराहा, नवलखा चौराहा, गीता भवन चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, जूनी इंदौर, एरोडम रोड, बडा गणपति चौराहा, राजमोहल्ला चौराहा, मल्हारगण, बियाबानी, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा, बाणगंगा चौराहा, मरीमाता चौराहा आदि शहर के समस्त क्षेत्रों में सफाई मित्रो के सम्मान में आज शहर में क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, कार्यपालन यंत्री, सीटी इंजीनियर, अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री व निगम के अधिकारियो के साथ ही शहर के विभिन्न संगठनो, बैंक, व्यापारिक एसोसिएशन, सामाजिक संगठन, रहवासी संगठन, मार्केट एसोसिएशन, शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय व अशासकीय संगठनो द्वारा अपने गली, मोहल्ले, वार्ड/झोन/क्षेत्र में सफाई अभियान में सम्मिलित होकर जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान में जुड कर श्रमदान कर, स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान में सम्मिलित होकर इंदौर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com