मंत्री मोहन यादव का बयान- निजी और सरकारी कॉलेजों में जारी रहेंगी ऑफलाइन क्लास
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री मोहन यादव ने बयान देते हुए कहा कि निजी और सरकारी कॉलेजों में ऑफलाइन क्लास जारी रहेगी। मंत्री मोहन यादव ने ऑफलाइन क्लास (Offline Classes) को जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह एक कठिन समय है। ऐसे में अगर घर से पढ़ाई होती है, तो उसे पर प्रभाव पड़ता है। सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग कोरोना के सभी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया ट्वीट
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा- प्रिय विद्यार्थियों, कोविड 19 के नए वेरिएंट को दृष्टिगत रखते हुए सावधानी बरतें, निर्धारित मापदंडों का पालन करें। कैंपस में हमेशा मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं आवश्यक निर्देशों का पालन करें, यह आपकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना को लेकर मप्र सरकार अलर्ट हो गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस के चलते मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री और अफसरों की आपात बैठक बुलाई, मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति और नियंत्रण को लेकर समीक्षा की। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा कि, कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि तत्काल सावधानियाँ नहीं बरती गईं, तो स्थिति बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए भोपाल में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पूरे प्रदेश में सतर्कता की जरूरत है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- MP में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: आज सीएम ने आपात बैठक बुलाकर दिए ये सख्त निर्देश
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।