MP सरकार की मंशा लॉकडाउन लगाने की नहीं है, डॉ. प्रभुराम चौधरी का बयान
भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार फैलता जा रहा है, वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार लोगों से बार-बार मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील कर रही है। इस बीच अब लॉकडाउन को लेकर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का बयान सामने आया है।
डॉ. चौधरी ने बयान देते हुए कही ये बात-
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) ने बयान देते कहा है कि मध्य प्रदेश में तीसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश सरकार की मंशा लॉक डाउन लगाने की नहीं है। अत्यावश्यक सेवाओं के लिए प्रदेश में एस्मा लगा दिया गया है।
इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में सामने आ रहे हैं कोरोना के प्रकरण
मंत्री डॉ. चौधरी जिला क्राइसिल कमेटी की बैठक में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इंदौर, भोपाल, सागर, ग्वालियर जबलपुर समेत कई जिलों में कोरोना के प्रकरण सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त हैं लगभग 56 हजार बेड तैयार हैं। लेकिन आमजन को जागरुक एवं सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने रोको टोको अभियान और मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई करने की बात कही है।
मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा- पूरा विश्व इस आपदा से निपट रहा है
वहीं, रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि पूरा विश्व इस आपदा से निपट रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में कोरोना की इस तीसरी लहर से निपट लेंगे, मध्य प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
बता दें, मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल की स्थिति तो लगातार ही विस्फोटक रूप में नजर आ रही है। इंदौर की बात करें तो इंदौर में कोरोना वायरस के 618 और भोपाल की बात करें तो भोपाल में कोरोना वायरस के 347 नए मरीज मिले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।