हाइलाइट्स
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित हुआ द्वितीय राष्ट्रीय राज्य खनन मंत्रियों का सम्मेलन।
सीएम यादव ने कहा- फिर नम्बर 1 बना अपना मध्यप्रदेश।
आमदनी के क्रम में प्रथम स्थान पर ओडिशा।
Mining Ministers Conference : भोपाल, मध्यप्रदेश। हम पर मां वसुंधरा का आशीर्वाद है। मध्य प्रदेश को नंबर एक का मिला इसके लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि यह सम्मेलन नई अर्थव्य्वस्था में योगदान देगा। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में केंद्रीय खान मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय राज्य खनन मंत्रियों के सम्मेलन करते हुए कही है।
दरअसल माइनिंग में मध्य प्रदेश को पहला पुरस्कार मिला है। प्रदेश को सबसे ज्यादा ब्लॉक नीलाम करने पर यह पुरस्कार मिला है। केंद्रीय कोयला, खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सम्मेलन में ये पुरस्कार प्रदान किए। यहां दूसरा राष्ट्रीय राज्य खनन मंत्रियों का सम्मलेन आयोजित किया गया। कार्ययक्रम में 20 राज्यों के खनन मंत्रियों के साथ विभाग के प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, खनिज ब्लॉक की नीलामी में मध्यप्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान करने के लिए, खान मंत्रालय एवं आप सभी का अभिनंदन करता हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खनन उद्योग, विभिन्न प्रकार की चुनौतियों में भी अपना मार्ग ढूंढने में न केवल सफल होगा, बल्कि नई अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देगा।आजादी के बाद ये हमारे पहले खनिज मंत्री हैं, जो इस विभाग को आसमान की ऊंचाई तक ले गए हैं। हम भी ओडीशा के पीछे-पीछे चलेंगे। इस अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे। मुझे लगता था कि माइनिंग काजल की कोठरी है, लेकिन आपने तो इसके कई पहलू बताकर आंखें खोलीं।
मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अवॉर्ड
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि, फिर नम्बर 1 बना अपना मध्यप्रदेश... भारत में 29 खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर मध्यप्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए मैं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं एवं खान मंत्रालय का अभिनंदन करता हूं। आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय राज्य खनन मंत्रियों के सम्मेलन में सहभागिता की एवं भारत में 29 खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अवॉर्ड प्राप्त किया। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।