राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में डीएम फण्ड से स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें लोक निर्माण विभाग, पीएचई, आरईएस, पीआईयू, एमपीईबी, एमपीआरडीसी, डब्ल्यू आरडी के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।
निरस्त करने की कार्यवाही होगी :
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत निर्माण कार्यो की विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान चितरंगी ब्लॉक के विद्यालयों में बनने वाली बाउन्ड्री वाल कोरसर, पतेरी, हरफोरी तथा देवसर ब्लाक के बरका, खड़ौरा, देवसर एवं बैढ़न ब्लाक के चितरवई खुर्द, खैराही, कनपुरा के विद्यालयों में निर्माण होने वाली बाउन्ड्रीवाल का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं कराया गया है और न ही वर्क आर्डर जारी किये गये हैं। संबंधित निर्माण एजेन्सी के प्रति असंतोष जाहिर करते हुये कलेक्टर के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। तथा कड़े निर्देश दिये कि यदि 28 दिसम्बर को वर्क आर्डर जारी नहीं किया तो संबंधित कार्यो को निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
प्रमाणपत्र जमा करने के दिए निर्देश :
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है उनका उपलब्ध प्रमाण-पत्र फोटो ग्राफ सहित डीएमएफ शाखा में जमा करें। अन्यथा अगली बैठक में जिन विभागों द्वारा उपलब्धता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया, उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
नल योजना सहित पेयजल की समीक्षा की :
कलेक्टर के द्वारा नल योजना सहित पेयजल की समीक्षा कर पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री से प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिया गया कि डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत नल जल योजना के कार्य में प्रगति लायें। आगामी वर्ष में नल-जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही खनन कराये गये हैन्डपम्पों सहित पूर्ण हो चुकी नल-जल योजनाओं को फोटोग्राफ पोर्टल में अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें।
निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण किया जाये :
वही प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यो की समीक्षा कर निर्देश दिए गए कि, चल रहे सड़क निर्माण कार्यो को समय पर जल्द पूर्ण किया जाये। साथ ही पुल एवं विद्यालयों, छात्रावासों की छतों की मरम्मत हेतु जो राशि स्वीकृत की गई थी, उन कार्यो के भी उपलब्धता प्रमाण-पत्र जमा करने के निर्देश जारी किए। बैठक के दौरान समस्त विभागों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री आदि उपस्थित रहे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।