नल जल योजना सहित निर्माण कार्यो में लाये गति : सांसद पाठक

सिंगरौली : जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद की अध्यक्षता मे संम्पन्न, अधूरी पड़ी नल जल योजना सहित निर्माण कार्यो में लाये गति सांसद रीति पाठक
नल जल योजना सहित निर्माण कार्यो में लाये गति : सांसद पाठक
नल जल योजना सहित निर्माण कार्यो में लाये गति : सांसद पाठकShashikant kushwaha
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। जिला विकास सामन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक रीति पाठक सांसद सीधी-सिंगरौली के अध्यक्षता में तथा विधायक देवसर सुभाष बर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक, नगर निगम की महापौर प्रेमवती खैरवार के गरिमामय उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ कलेक्टर केवीएस चौधरी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज के द्वारा उपस्थित सदस्यो का स्वागत करते हुये कलेक्टर चौधरी के द्वारा बैठक में निर्धारित एजेन्डा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के संबंध में अवगत कराते हुये बताया गया कि वित्तिय वर्ष 2016, 2017, एवं 2018 एवं 2019 में ग्रामीण क्षेत्र में कुल स्वीकृत आवस 20 हजार 4 सौ 26 थे। जिसमें 19 हजार 2 सौ सात आवास पूर्ण हो चुके है।

कलेक्टर ने बताया कि :

वित्तिय वर्ष 2019 एवं 20 में 8 हजार 8 सौ 50 आवास स्वीकृत हुये है तथा जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। वही प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना अन्तर्गत वर्तमान में 12 हजार 4 अवासो का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इनमें 333 आवास पूर्ण हो चुके है तथा 731 आवासो में फिनसिंग एवं 140 आवासो में प्लिन्थ लेवल तक का कार्य पूर्ण हुआ है।उन्होने बताया कि 369 हितग्राहियो का चयन किया गया है। जिनमें 230 हितग्रहियो को आवासो का आवंटन किया जा चुका है। तथा 111 हितग्रहियों को 27 अक्टूबर तक अधिपंत्र जारी कर दिया जायेगा। मनरेगा योजना अंतर्गत 12 हजार 9 सौ 17 अपूर्ण कार्यो में से 10 हजार 683 कार्यो को प्रधानमंत्री आवास योजना अतंर्गत प्रगति रत है।कलेक्टर के द्वारा नदी पुनर जीवन कार्यक्रम अंतर्गत चयनित नदी के कैचमेंट एवं रन आफ की गणना एवं चयनित स्वीकृती तथा प्रारंभ तथा अपूर्ण कार्यो की जानकारी से अवगत कराया गया।

गौशाला निर्माण की जानकारी दी :

जनपद पंचायत देवसर में घोघरा एवं कुन्दवार मे बैढ़न जनपद पंचायत में सुहीरा, उर्ती तथा चितरंगी जनपद पंचायत अतर्गत बगैया मे गौ-शाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिसके संबंध में सांसद ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है ग्रमीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में भी गौ-शाला निर्माण के कार्य कराया जाना आवश्यक होगा। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन अंतर्गत सामुदायिक संस्थागत किये जा रहे कार्यो के संबंध में कलेक्टर के द्वारा अवगत कराते हुये बताया गया कि स्व सहायता समूहो से जुड़े परिवारो की वर्तमान स्थिति 55 हजार 4 सौ 64 है जिसमें 1048 समूहो का गठन किया जा चुका है। तथा इनके जीवन यापन को उपर उठाने के लिए प्रयास किये जा रहे। कलेक्टर ने बताया कि कौशल उन्नयन एवं रोजगार उपलंब्ध कराने हेतु आरसेटी प्रशिक्षण के तहत 250 तथा एसआईएस सस्था के माध्यम से 1000 युवओ को सुरंक्षा गार्ड का प्रशिक्षण दिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 105 युवाओं प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार उपलंब्ध कराया गया है। कलेक्टर ने बताया कि प्रशिक्षण प्रक्रिय निरंतर चालू है। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु आईएलएफएस के माध्यम से सिलाई का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। जिन्हे शीघ्र बड़े शहरो में रोजगार मुहैया कराया जायेगा।

वही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वन पर चर्चा करते हुये अवगत कराया गया कि संस्थागत प्रसव हेतु चिन्हित स्थलो में संपूर्ण व्यवस्था कराई गई है। तथा पात्रता के अनुसार प्रसव एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होने ने कहा कि नये ट्रामा सेटंर में ओपीडी का कार्य संचालित हो गया है शीघ्र ही गायानकी विभाग को भी चालू कर दिया जायेगा।

बैठक के दौरान सांसद रीति पाठक ने कहा कि :

चिकित्सालय की साफ सफाई के लिए संम्पर्ण व्यवस्था कराई जाये, उन्होने ने बताया कि शीघ्र ही दो एम्बुलेंस और जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराई जायेगी। जिसका उपयोग अपने निजि कार्यो में चिकित्सक न करे बंल्कि मरीजो के लिए इनका उपयोग किया जाये। उन्होने ने कहा कि यह बैठक समय-समय पर होती रहे जिससे विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी के साथ-साथ उत्पन्न होने वाली कठिनाई को सझा कर कार्यो को गति दी जा सके। अधिकारी अपने कार्यो को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पूर्ण करे। वही अधूरी पड़ी नल जल योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने तथा विद्युत व्यवस्था को चुस्त दूरस्त करने के साथ साथ जले ट्रन्सफार्मर को बदलने एवं मझरे टोलो में विद्युतीकरण किये जाने का निर्देश दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com