मोदी की बातों के मायने
मोदी की बातों के मायनेSyed Dabeer Hussain - RE

मोदी की बातों के मायने: भाजपा लौटेगी सोशल इंजीनियरिंग पर, जनसेवा की सीख

लोकसभा चुनाव 2024 : तिकड़बाजी, गणितबाजी और बतौलेबाजी से संगठन में उनकी पूछ-परख नहीं होने वाली है, जो काम करेगा, कद उसी का बढ़ेगा और नेता वही बनेगा।
Published on

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में अब सोशल इंजीनियरिंग की वापसी हो रही है। भाजपा बूथ स्तर तक जाकर समाजसेवा के माध्यम से अपनी जड़े गहरी करना चाहती है। लोगों के छोटे-छोटे काम करने पर बनने वाली छवि को भाजपा वोटबैंक में तब्दील करने की रणनीति बना चुकी है। इसकी झलक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीख में दिखाई देती है। मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर कहा कि जहां उनका बूथ है, उन इलाकों में रहने वाले लोगों के दुख-सुख और जरुरतों का ध्यान रखकर सेवा भाव से कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर जनता उन्हें अपना नेता मान लेगी। मोदी ने संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दिया है कि अब जन सेवा से ही आपकी राजनीति चमकेगी। तिकड़बाजी, गणितबाजी और बतौलेबाजी से संगठन में उनकी पूछ-परख नहीं होने वाली है, जो काम करेगा, कद उसी का बढ़ेगा और नेता वही बनेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का शखानंद कर दिया है। उन्होंने जिस अंदाज में विपक्षीय दलों पर हमला बोला है, उससे साफ है कि 2024 के लोकसभा की शुरुआत उन्होंने कर दी है। उन्होंने देशभर की विपक्षी पार्टियों पर घोटाले करने का न केवल आरोप लगाया, बल्कि कुछ घोटालों का नाम लेकर जिक्र भी किया, जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस की मनमोहन सरकार के घोटाले, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के घोटाले, महाराष्ट्र में एनसीपी के घोटाले सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के घोटाले शामिल हैं। उन्होंने बड़े घोटालों की बात करते हुए कहा कि यह सभी विपक्षी दल एक साथ सिर्फ कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए एकत्रित हुए हैं और सत्ता में भी इसीलिए आना चाहते हैं कि यह फिर भ्रष्टाचार कर सके, लेकिन ऐसे घोटालेबाजों पर मोदी सरकार कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।

मुसलमान समुदाय के दो भाग :

चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों के मायने निकालना उतना ही मुश्किल है, जितना कि उनकी अगली चाल को समझना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देश के मुसलमान समुदाय के बीच एक लाइन खींच दी। यह लाइन है, पसमांदा मुसलमान और अगड़ी मुस्लिम । उन्होंने कहा कि हमारे देश में रहने वाले पसमांदा मुसलमानों को तरह-तरह से परेशान किया गया है, उन्हें प्रताड़ित करने का क्रम जारी है और उनके साथ अन्याय हुआ है। हम इस तरह का अन्याय होने नहीं देंगे। इस तरह मोदी ने मुस्लिम महिलाओं का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा उन्होंने तीन तलाक की बात करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार तीन तलाक के रूप में होता है, वैसा किसी भी महिला के साथ होना कही से उचित नहीं है, जो भी लोग तीन तलाक के पक्ष में है, वे मुस्लिम बहन-बेटियों के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। इस तरह से नहीं चलने दिया जाएगा।

मोदी ने बताया भाजपा को क्यों वोट देना है:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनावों को केन्द्र में रखकर लोगों को बताया कि उन्हें भाजपा को वोट क्यों करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने परिवार का भला चाहते हैं तो फिर भाजपा को वोट दीजिए। उन्होंने लोगों से अपील की, भ्रष्टाचारियों को सत्ता से दूर रखने के लिए भाजपा को वोट करना जरुरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com