हाइलाइट्स :
पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति की डमी अकाउंट से मांगे गए पैसे।
साइबर क्राइम भोपाल में दर्ज कराई गई शिकायत।
केजी सुरेश ने फेक आईडी पर लिखा कि यह अजीब है लेकिन सच है।
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश की फेसबुक में फेक आईडी बनाकर अनजान लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना लगते ही कुलपति ने भोपाल साइबर क्राइम में मामला की शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दरअसल, एमसीयू के कुलपति का फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर केजी सुरेश द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है। उसके बाद भोपाल साइबर क्राइम में जाकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर ठगी करने वालों के स्क्रीनशॉट भी साझा किये हैं और लिखा है कि यह अजीब है लेकिन सच है। भारत भर से कई लोगों द्वारा फेसबुक पर फर्जी खाते की रिपोर्ट करने के बावजूद, कोई कार्रवाई नहीं की गई और अपराधी लगातार संदेश भेज रहा है और पैसे मांग रहा है। भोपाल पुलिस की साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
लिखित शिकायत हुई दर्ज
एमसीयू के कुलपति ने ने साइबर क्राइम को की गई शिकायत में लिखा है कि कल दिनांक 17 जनवरी 2024 को मुझे कुछ लोगों से जानकारी प्राप्त हुई है कि मेरी किसी अपराधी द्वारा फेक फेसबुक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे पैसे की मांग की जा रही है। महोदय आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण पर उचित कार्रवाई करते हुए फर्ज़ी आईडी को बंद करने की कृपा करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।