महापौर ने पेश किया नगर निगम इंदौर का वार्षिक बजट
महापौर ने पेश किया नगर निगम इंदौर का वार्षिक बजटIndore-RE

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया नगर निगम इंदौर का वार्षिक बजट, जानिए बजट की बड़ी बातें...

इंदौर, मध्यप्रदेश: महापौर भार्गव के मुताबिक नर्मदा के चौथे चरण से इंदौर को करीब 900 एमएलडी पानी मिलेगा, जो इंदौर की 2050 तक की जरूरत को पूरा करेगा। यह बज 2050 को दृष्टि रखते हुए बनाया गया है।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। गुरुवार को नगर निगम इंदौर का वार्षिक बजट महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया है। करीब 750 करोड़ का आय. वाला 90 करोड़ के घाटे का बजट ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पेश किया गया। सबसे ज्यादा राशिन अमृत योजना-2 के लिए रखी गई है, इसमें 1500 करोड़ नर्मदा के चौथे चरण और करीब 500 करोड़ सीवरेज के लिए रखी गई है।

बता दें, बजट के पूर्व महापौर पुष्यमित्र भार्गव को उनकी माता ने दही खिलाकर घर से रवाना किया। महापौर और परिषद के सदस्यों ने राजबाड़ा पर मां अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। यहां से बस में बैठकर सीधे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां दिवंगतों को सभापति मुन्नालाल, महापौर और नेता प्रतिपक्ष ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रश्नकाल के बाद शुक्रवार को बजट को सदन में बहुमत के साथ मंजूर किया जाएगा।

महापौर के मुताबिक नर्मदा के चौथे चरण से इंदौर को करीब 900 एमएलडी पानी मिलेगा, जो इंदौर की 2050 तक की जरूरत को पूरा करेगा। यह बज 2050 को दृष्टि रखते हुए बनाया गया है।

  • विजन 2050 वाला निगम का बजट पेश

  • नर्मदा के चौथे चरण के लिए 1500 करोड़ का प्रावधान

  • इंदौर को सोलर सिटी बनाने के लिए बजट में 60 करोड़ का प्रावधान

इंदौर को बनाया जाएगा डिजिटल सिटी:

युवाओं और आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुए इंदौर को डिजिटल सिटी के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसके लिए बजट में 60 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। 150 स्थानों को वाई-फाई जोन बनाया जाएगा। साथ ही निगम अपना खुद का डाटा सेंटर बनाएगा, जिसमें शहर का डाटा एकत्र किया जाएगा। साथ ही शहर के सभी 85 वार्डों के मास्टर प्लान बनाए जाएंगे, जो डिजिटल रूप में निगम की साइट पर उपलब्ध होंगे, जिसे कोई भी नागरिक देख सकेगा।

इंदौर बनेगी पहली सोलर सिटी

मई माह में सूरत सिटी को देश की पहली सोलर सिटी बनाया जा रहा है। इसी तर्ज पर इंदौर को भी सोलर सिटी बनाने के लिए बजट में 30 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। महापौर का दावा है कि इंदौर 30 लाख से कम आबादी वाला देश का पहला सोलर सिटी शहर बनेगा और इस दिशा में कदम बढ़ते हुए जलूद में सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इसके लिए बांड जारी किए गए हैं। वहीं शहर के 400 उद्यान सोलर लाइट से रोशन होंगे, इसके लिए बजट में प्रावधान रखा गया है।

मलबा फैलाने पर एक हजार से 1 लाख तक जुर्माना

इस बार स्वच्छता मिशन के लिए 121 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। शहर में मलबा फैलाने वालों पर अब एक हजार से 1 लाख तक का जुर्माना लिया जाएगा। इसके साथ ही आगामी दो माह में शहर का एयर क्वािलटी इंडेक्स लेवर 50 तक लाने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही शहर के ट्रैफिक सुधारने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिंग्नल लगाए जा रहे हैं। शहर के 10 स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसका बजट में प्रावधान रखा गया है। इसके साथ ही शहर के 6 शासकीय स्कूलों को आदर्श बनाया जाएगा। इसके साथ ही अटल बस सेवाओं को अन्य राज्यों तक विस्तृत करते हुए अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, उज्जैन, ओंकारेश्वर, नई दिल्ली, पुणे, उदयपुर, कोटा, अहमदाबाद के अलावा अन्य शहरों में चलाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com