छिंदवाड़ा में स्कूल वैन पलटी इधर अलीराजपुर में बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर- कई घायल
हाइलाइट्स:
मध्यप्रदेश में तेजी से सड़क हादसे बढ़ रहे है
अब छिंदवाड़ा-अलीराजपुर में हुआ सड़क हादसा
इस हादसे में कई लोग घायल हो गए है
MP Road Accident: मध्यप्रदेश में तेजी से सड़क हादसे बढ़ रहे है अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। अब छिंदवाड़ा और अलीराजपुर में हुए हादसे में कई लोग घायल हो गए है।
छिंदवाड़ा में स्कूल वैन पलटने से कई बच्चे घायल:
शुक्रवार सुबह छिंदवाड़ा में स्कूल वैन पलट गई, स्कूल वैन पलटने से 5 बच्चों को चोट आई है। जिसके बाद घायल बच्चों को सिविल अस्पताल अमरवाड़ा भेजा गया। बताया का रहा है कि अमरवाड़ा से सेजा हरणभाटा मार्ग पर अनियंत्रित होकर स्कूल वैन रोड से उतरकर पलट गई। वैन में 8 बच्चे थे जिसमे से 5 बच्चे गया है।
अलीराजपुर में बस ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर:
अलीराजपुर में एक सड़क हादसा हो गया है यहां एक बस ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में रिक्शा में बैठे 3 लाेग घायल हो गए। वही भीषण टक्कर में ऑटो रिक्शा के पर परखच्चे उड़ गए।
बताते चलें कि, दिन प्रतिदिन और आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती जा रही हैं। यातायात नियमों के सही पालन करने की समझाइश देने और सुरक्षा पाथ का निर्माण होने के बाद भी सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कल ही मध्यप्रदेश के बैतूल में स्कूल वैन की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय एक बालक की मौत हो गई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया था जिले के हिवरखेड़ी गांव के निवासी कल्लू यादव का पुत्र कुणाल अपनी माँ के साथ स्कूल वैन पकड़ने के लिए घर से निकला था। इस दौरान उसका छोटा भाई डेढ़ वर्षीय रुद्र स्कूल वैन के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल रुद्र को अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया था ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।