सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
भोपाल, मध्य प्रदेश। आज देशभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई जगहों पर धार्मिक जुलूस और शोभायात्रा निकालने की तैयारियां चल रही है और आज हर कोई हनुमान जी की भक्ति में डूबा हुआ है। ऐसे में आज हनुमान जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत कई नेताओं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "ॐ हं हनुमते नमः "श्री हनुमान जयंती' की आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अपरिमित बल, ज्ञान और संयम के पर्याय संकटमोचन, परम रामभक्त हनुमान जी की कृपा से हर घर-आंगन में सुख, समृद्धि और आनंद का वास हो, सबका मंगल और कल्याण हो; यही प्रार्थना करता हूँ।"
नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:
वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "समस्त देश-प्रदेशवासियों को पवनपुत्र हनुमान जी के प्राकट्योत्सव की अनेकानेक शुभकामनाएं। बजरंगबली सभी संकटों को दूर कर अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाएं रखें, यही मंगलकामना करता हूं।"
कमलनाथ ने कही यह बात:
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि, "सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना||"
"श्री हनुमान जयंती की सभी मध्य प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शक्ति, भक्ति और समर्पण के प्रतीक संकट मोचक श्री हनुमान जी हम सबके कष्टों को दूर कर, सुख समृद्धि का आशीष प्रदान करें, ऐसी मंगल प्रार्थना करता हूँ। ॐ हं हनुमते नमः"
वीडी शर्मा ने कही यह बात:
वहीं, बीजेपी नेता वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप, राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥
"आप सभी को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। बजरंगबली महाराज की असीम कृपा सभी पर सदा बनी रहे।"
"लाल देह लाली लसे, अरू धरि लाल लंगूर। बज्र देह दानव दलन ,जय जय जय कपि सूर।। हनुमान जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। परम रामभक्त, संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो।"
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा
श्रीरामचरणाम्भोज-युगल-स्थिरमानसम्। आवाहयामि वरदं हनुमन्तमभीष्टदम्॥ "समस्त देशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! हे रामभक्त हनुमान सबका मंगल कीजिये, सबका कल्याण कीजिये, अपनी कृपा दृष्टि से सबका जीवन धन्य कर दीजिये, मेरी यही प्रार्थना है।"
शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।