BJP And RSS Meeting
BJP And RSS MeetingSocial Media

सीहोर में बीजेपी और आरएसएस की बड़ी बैठक, शिवराज बोले- लोकसभा चुनाव में एमपी की 29 सीटें जीतेंगे

BJP And RSS Meeting: मध्यप्रदेश के सीहोर के पास रिसोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS ) की बड़ी बैठक हो रही है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सीहोर के पास रिसोर्ट में भाजपा और आरएसएस की बड़ी बैठक

  • आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन सहित सत्ता संगठन के कई मसलों पर विचार

  • बैठक में संघ, BJP कोर ग्रुप के सदस्य, मुख्यमंत्री, कैबिनेट के प्रमुख सदस्य, सांसद-केंद्रीय मंत्री शामिल

BJP And RSS Meeting: गुरुवार को मध्यप्रदेश के सीहोर के पास रिसोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS ) की बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन सहित सत्ता संगठन के कई मसलों पर विचार किया जा रहा है।

बैठक में संघ (आरएसएस), भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के प्रमुख सदस्य, सांसद और केंद्रीय मंत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद। वही पूर्व सीएम शिवराज सिंह लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल होने पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा- लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 सीटें जीतेंगे।

बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष पवैया ने कहा-

वही बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ने कहा- कांग्रेस की स्थिति विनाश काले विपरीत बुद्धि जैसी। सीहोर में आयोजित बैठक को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि, हमारी बैठकें लगातार जारी है, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तैयारी बैठक है हर बूथ पर फोकस करने को लेकर बैठक रखी गई है।

MP विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन दोहराने की रणनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की एक अहम बैठक हुई। बैठक में विस चुनाव की समीक्षा और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। भाजपा संगठन पर आधारित पार्टी है, ऐसे में संगठन द्वारा कैसे नीचे विकास कैसे हो, ये पार्टी का ध्येय रहता है। बैठक में इन्हीं सब बातों को लेकर बात की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभर्थियों से संवाद के बारे में भी बात हुई। विधानसभा चुनाव में पार्टी जिन स्थानों पर हारी है, उन पर आगामी लोकसभा चुनाव में जीत कैसे हासिल हो, 51 फीसदी वोट शेयर कैसे प्राप्त हो, इन सभी विषयों को लेकर भी चर्चा की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com