MP Cabinet Meeting
MP Cabinet MeetingSocial Media

MP Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर...

MP Cabinet Meeting: आज सीएम की अध्यक्षता में सुबह कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक

  • इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है

  • कैबिनेट की अहम बैठक में करीब 27 प्रस्ताव आएंगे

MP Cabinet Meeting: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे। सीएम की अध्यक्षता में सुबह कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

कैबिनेट में करीब 27 प्रस्ताव आएंगे

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक में करीब 27 प्रस्ताव आएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम की घोषणाओं पर मुहर लगेगी। चार नई तहसीलों को मंजूरी मिल सकती है। जबलपुर की पोंडा, कटंगी, मउगंज जिले की देवतालाब, ग्वालियर की पिछोर नई तहसील बन सकती है। इसके साथ ही कोटवारों के पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी को मंजूरी, रिटायर्ड होने पर कोटवारों को एक लाख रुपए मिलेंगे, मानदेय दोगुना होगा। ऐसे ही और कई मुद्दों को मजूरी मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर एक लाख रुपये की दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

बैठक में CM संबल योजना में पंजीकृत मजदूर और उनके परिवार के सदस्य राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर अब सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। राज्य स्तर पर किसी सब जूनियर, जूनियर, सीनियर खेल प्रतियोगिता समकक्ष पैरा खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर 25 हजार, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने पर 50 हजार और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com