Children Death in Hospital: हाल ही में इंदौर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के सरकारी महाराजा तुकोजी राव (MTH) अस्पताल में गुरुवार को बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है, बच्चों की मौत पर अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और ये आरोप लगाए है।
जानकारी के अनुसार- दूषित दूध पीने से बच्चों की मौत हो गई है, इसके बाद परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। बच्चों के माता-पिता का कहना है कि, अस्पताल में बच्चों को खराब दूध पिलाया गया जिसकी वजह से दो-तीन बच्चों की मौत हुई है इस अस्पताल में हर रोज बच्चों की मौत हो रही है।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि, डॉक्टरों द्वारा बच्चों को गलत दवा दी गई है जिसकी वजह से बच्चों की मौत हो रही है। हालांकि अभी इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया हैं। फ़िलहाल अधिकारीयों की टीम मौके पर तैनात है और मामले की छानबीन में लगी हुई है।
MTH हॉस्पिटल में 15 बच्चों की मौत की खबर भ्रामक
वही, बताया जा रहा है कि, इन्दौर में MTH हॉस्पिटल में 15 बच्चों की मौत की खबर भ्रामक है।कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने स्पष्ट किया है कि यहाँ कुछ व्यक्तियों द्वारा हंगामा किए जाने की खबर पर मौके पर ADM व अन्य अधिकारियों को जाँच के लिए भेजा गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।