मणिपुर में हुई महिला यौन हिंसा पर NSUI का प्रदर्शन, सीएम बीरेन सिंह को भेजी चूड़ियां
हाइलाइट्स:
मणिपुर में हुई महिला यौन हिंसा पर NSUI का प्रदर्शन।
विरोध प्रदर्शन करते हुए मणिपुर सीएम को चूड़ियां भेजी।
चूड़ियों को डब्बे में रखकर मणिपुर के सीएम को स्पीड पोस्ट किया है।
Manipur Burning NSUI protest: भोपाल, मध्यप्रदेश। NSUI मध्यप्रदेश ने मणिपुर में हुई महिला यौन हिंसा पर प्रदर्शन किया। NSUI के मेडिकल विंग के छात्र- छात्राओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मणिपुर सीएम को चूड़ियां भेजी है। इन छात्रों का कहना है कि, महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल मुख्यमंत्री को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। यही उनके लिए सबसे अनमोल तोहफा होगा। इन छात्रों ने चूड़ियों को डब्बे में रखकर मणिपुर के सीएम को स्पीड पोस्ट किया है।
NSUI मेडिकल विंग समन्वयक, रवि परमार का कहना है कि, 'मणिपुर के मुख़्यमंत्री को चूड़ियां भेजी है। ऐसे सीएम की लिए इसके बेहतर कुछ नहीं हो सकता। सीएम शायद चूड़ियां पहनकर समझ पाएं कि, मणिपुर में महिलाओं को कष्ट और दुःख झेलना पड़ रहा है। इसके बर्बर व्यवहार कहीं नहीं हुये होगा। महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री की चुप्पी सभी को शर्मिंदा करने वाली है। अगर आपसे राज्य नहीं संभल रहा तो उतर क्यों नहीं जाते कुर्सी से।'
दरअसल, मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद इस घटना और आरोपियों को लेकर देश के सभी लोगों में गुस्सा भर गया है। मणिपुर में यह हिंसात्मक गतिविधि लगभग बीते 2 माह से हो रही है और बताया जा रहा है कि, यह वीडियो भी 4 मई का है जो घटना के लगभग 12- 15 दिन बाद बाहर आया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।