मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गेहाइलाइट्स

भाजपा, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर के सामाजिक न्याय के सपने को कर रही चूर-चूर: मल्लिकार्जुन खड़गे

MP Politics: एमपी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, भाजपा का "सबका साथ", केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और PR Stunt बनकर रह गया है!
Published on

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सामने आया बड़ा बयान

  • छतरपुर में दलित के चेहरे और शरीर पर मानव मल मलने की घटना पर सरकार को घेरा

  • भाजपा पर जमकर तंज कसते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे कही ये बात

MP Politics: एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे है। हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बयान देते हुए भाजपा पर जमकर तंज कसा है और ये बात कही...

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा-

एमपी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। NCRB Report (2021) के मुताबिक, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में -

  • दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है।

  • आदिवासियों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन 7 से ज्यादा अपराध हुए।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, मध्य प्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूँट पी रहे हैं। भाजपा का "सबका साथ", केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और PR Stunt बनकर रह गया है! भाजपा, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है। हम माँग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो।

इस मामले को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को घेरा-

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छतरपुर में दलित के चेहरे और शरीर पर मानव मल मलने की घटना पर मध्यप्रदेश सरकार को घेरा है। बीते दिनों छतरपुर जिले में एक दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि दूसरी जाति के एक व्यक्ति ने उसके चेहरे और शरीर पर मानव मल लगा दिया, क्योंकि दलित व्यक्ति ने गलती से उसे ग्रीस लगे हाथ से छू लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com