Indore : राजवाड़ा की घटना को लेकर मालिनी गौड़ ने दिखाएं कड़े तेवर

इंदौर, मध्यप्रदेश : भाजपा की विधायक और इंदौर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने बड़ा बयान देते हुए घटना पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह भारत है तालिबानी संस्कृति नहीं है।
राजवाड़ा की घटना को लेकर मालिनी गौड़ ने दिखाएं कड़े तेवर
राजवाड़ा की घटना को लेकर मालिनी गौड़ ने दिखाएं कड़े तेवरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में 15 अगस्त को राजवाड़ा पर बने एक मंच से भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगने पर युवती के साथ बदतमिजी करने और मंच से उतारने की घटना हुई। इस घटना का विडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा की विधायक और इंदौर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने बड़ा बयान देते हुए घटना पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह भारत है तालिबानी संस्कृति नहीं, भारत में रह रहे हैं तो भारत माता की जय बोलना पड़ेगा नहीं तो यहां से उन्हें निकाला जाए। घटना जिस मंच पर हुई थी वह भाजपा के अल्पसंख्यक नेता का था। अब इस पुरे घटनाक्रम की जानकारी भोपाल पंहुच चुकी है।

अब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी भोपाल पंहुच चुकी है :

भारत में रहने वालों को भारत माता की जय, वंदे मातरम बोलना पड़ेगा, जिसको इन नारों से आपत्ति है पार्टी को चाहिए कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाए.. चाहे वो कोई भी हो। ये कहना इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4 की विधायक मालिनी गौड़ का। विधायक गौड़ स्वतंत्रता दिवास के मौके पर राजवाड़ा पर युवती के साथ हुई बदसलूकी की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थी। सूत्रों के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक नेता कमाल खान द्वारा 15 अगस्त पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में एक युवती ने मंच से युवती ने अपने संबोधन में आतंकवाद पर जोरदार प्रहार किया था। और भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के नारे लगाए थे। इस पर वहां मौजूद वर्ग विशेष के युवक भड़क गए और उन्होंने भी नारेबाजी शुरू कर दी थी। इसके साथ ही युवकों ने युवती को अपशब्द कहते हुए उसे मंच से उतार दिया और उससे मारपीट की कोशिश भी की। उस दौरान एक पुलिस कर्मी ने उस युवती को सुरक्षा दी थी।

इस घटना का वीडियो सोश्ल मीडिया में वायरल होने के बाद विधायक मालिनी गौड़ ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है विधायक गौर ने कहा कि भारत में रहने वालों को भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से कोई परेशानी नहीं होना चाहिए यदि किसी को परेशानी है तो उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए। जिस तरह से भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाने वाली बालिका को जलील कर मंच से उतारा गया और उसके साथ अभद्रता की गई वह बहुत शर्मनाक है। जानकारी के अनुसार कमाल खान भाजपा के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता हैं और बदसलूकी करने वाले युवक उनके बेटे के समर्थक बताए जा रहे हैं। कमाल खान विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थक हैं और इस दौरान आकाश मंच से नीचे मौजूद थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मालिनी गोंडा कमाल खान को पार्टी से बाहर करने के साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की। वहीं पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। बहरहाल इस घटना के बाद भाजपा बैकफुट पर आ गई है और मामला भोपाल तक पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com