व्यवस्था ऐसी बनाएं जिससे गर्मी में सभी को मिल सके पेजयल : तुलसीराम सिलावट
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार आम जनता को मूल भूत सुविधाएं दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ग्वालियर जिले के विकास को लेकर भी हम दृढ़ संकल्पित हैं। आप सबको भी इसमें सहयोग करना है। अधिकारी ऐसी व्यवस्थाएं बनाए ताकि गर्मी के मौसम में सभी लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट ने कही। वह मंगलवार को बाल भवन में आयोजित मिशन नगरोद्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश स्तर पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 हजार करोड़ रुपय के विकास कार्यों का वर्चुअली भूमि पूजन एवं लोकापर्ण किया जिसमें ग्वालियर के 68.71 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली।
मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद जिला स्तर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट ने कहा कि ग्वालियर शहर को शिक्षा, स्वच्छता व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्वल बनाने में प्रदेश सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। केन्द्र सरकार ने एक ओर जहां गरीबों को मुफ्त राशन दिया है वहीं कोविड काल के 81 लाख लोगों के बिजली के बिल भी माफ किए हैं। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे ग्वालियर जिले के हर गांव, नगर व कस्बे में ग्रीष्म ऋ तु के दौरान पेयजल की सुचारू रूप से आपूर्ति होती रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। विकास कार्यों की यह श्रृंखला लगातार जारी है। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि हम सब एकजुट होकर ग्वालियर को स्वच्छ, सुंदर व विकसित शहर बनाने में अपना योगदान दें। बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, पूर्व सभापति राकेश माहौर, आशीष प्रताप सिंह राठौर, मोहन सिंह राठौर व श्रीमती नीलिमा शिंदे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा प्रभारी संभाग आयुक्त राजीव दुबे व प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
पांच हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश :
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। साथ ही इतने ही हितग्राहियों के नए आवास बनाने के लिये भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 6 पथ विक्रेताओं को अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिये 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता सौंपी। इसी तरह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के दो स्व-सहायता समूहों को डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की आर्थिक सहायता वितरित की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन व मुख्यमंत्री शहरी घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 10 हितग्राहियों को सहायता प्रदान की गई। भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत 10 निर्माण श्रमिकों को श्रमिक कार्ड सौंपे गए।
सिर पर रखकर मूंग दाल ले गए छात्र-छात्राएं :
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत ग्वालियर जिले के प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों को भी नि:शुल्क मूंग की किट अतिथियों ने सौंपी। मंच से प्रतीक स्वरूप एक दर्जन छात्रों को मूंग की बोरी सौंपी गईं। हाईस्कूल के प्रति विद्धार्थी को10 किलोग्राम और हायर सेकेण्ड्री के विद्धार्थी को 15 किलोग्राम मूंग दी गई है। दाल का वजन अधिक था जिसे छोटे बच्चे उठा नहीं पा रहे थे इसलिए वह सिर पर थैला रखकर ले गए।
नगर निगम के इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन :
मरघट पुलिया से मुरैना लिंक रोड़ गदाईपुरा तक डामरीकरण कार्य (लागत 130 लाख), रामदास घाटी रेल्वे फाटक से घोसीपुरा होते हुए एबी रोड तक डामरीकरण कार्य (लागत 80 लाख), उधम सिंह चौराहा से वाया कृष्णा नगर गोले के मंदिर से मुरार रोड तक (लागत 270 लाख), छ: नम्बर चौराहे से गोले का मंदिर तक डामरीकरण कार्य (लागत 249.32 लाख), हनुमान चौराहा से चांद का पुल, टोपे वाला मोहल्ला से कटी घाटी तक डामरीकरण कार्य (लागत 100.67 लाख), स्वर्ण रेखा से एबी रोड गिरवाई थाना तक डामरीकरण कार्य (लागत 178 लाख), तिरूपति नगर वार्ड क्र.-65 में डामरीकरण कार्य (लागत 40 लाख) एवं बेहटा चौराहे से स्कूल के सामने तक डामरीकरण कार्य (लागत 22.56 लाख) ।
स्मार्ट सिटी :
केन्द्रीय पुस्तकालय का उन्नयन, लागत 11 करोड़,गोरखी पैलेस अटल स्कूल के पास, लागत 7 करोड़ 65 हजार रुपये, लोकापर्ण,बाड़े पर 33 केवी गैस इंंसुलेटेड स्विच वार्ड आधारित सब स्टेशन, लागत 13 करोड़ 58 लाख रुपये। लोकापर्ण,शहर के चार प्रवेश द्वारा, लागत 8.17 करोड़, भूमि पूजन, गोला का मंदिर से महाराज पुरा तक सर्विस रोड, लागत 11.98 करोड़, भूमि पूजन, गेंडे वाली सड़क मार्ग का उन्नयन, लागत 2.13 करोड़ रूपये। भूमि पूजन,तानसेन नगर रोड का रेसकोर्स रोड में उन्न्यन, लागत 2.13 करोड़ रुपये, भूमिपूजन।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।