भोपाल, मध्य प्रदेश। जिला प्रशासन द्वारा त्यौहार को देखते हुए मिठाई के दुकानों पर निगरानी बढ़ा दी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम और खाद्य सुरक्षा विभाग को नकली और मिलावटी सामान पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग को लगातार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने सोमवार को धौलपुर, ग्वालियर, मुरैना, मथुरा से शहर के कई क्षेत्रो में मावा, बर्फी और पनीर की सप्लाई की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज धाकड़, अर्चना प्रभाकर और केसी चौरसिया की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 32 क्विंटल मावा, 15 क्विंटल बर्फी, 2.5 क्विंटल पनीर जिसकी औसत कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
शहर में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, मिलावटी मावा, बर्फी और पनीर और अन्य खाद्य पदार्थो की जांच की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धाकड़ ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि भोपाल में नकली मिलावटी मावा, मिठाई आदि सामान की डिलीवरी होना है, जिस पर सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई , छापा मार कार्यवाही करते हुए 50 क्विंटल के लगभग मावा, मिठाई, पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा रहा है। आज ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट कि 407 गाड़ी से भी मावा और अन्य सामान भोपाल ने आया था जिस पर निगरानी रखते हुए छापा मार कार्रवाई की गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।