महावीर जयंती 2022- धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा में CM ने किया भगवान महावीर का पूजन
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज महावीर जयंती है, ये जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। बता दें, भगवान महावीर ने पांच सिद्धांत बताए जो आज भी समृद्ध जीवन और आंतरिक शांति की ओर ले जाते हैं। सैकड़ों वर्ष पूर्व भगवान महावीर ने विश्व को अहिंसा, जीव दया सहित मानव हित के कई संदेश दिए। आज जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, महावीर जयंती के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शोभायात्रा निकाली गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महावीर जयंती के पावन अवसर पर भोपाल में निकाली गई शोभायात्रा में सम्मलित होकर रथ में स्थापित भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की है वहीं, सीएम ने पूजा-अर्चना कर समाज में प्रेम, सौहार्द और अहिंसा के पवित्र भाव की वृद्धि एवं जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।
सीएम ने किया ट्वीट :
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- महावीर जयंती पर भोपाल में निकाली गई शोभायात्रा में भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं : CM
सुबह ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- वीर जिनेश्वर चरणे लागुं, वीरपणुं ते मागुं रे; मिथ्या मोह तिमिर भय भाग्युं, जीत नगारुं वाग्युं रे। महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान महावीर ने सत्य,अहिंसा व त्याग के आदर्शों पर चलकर मानव-कल्याण का जो संदेश दिया है, वह अनंतकाल तक प्रासंगिक रहेगा।
भगवान महावीर का जीवन और उनकी सत्य, अहिंसा एवं करुणा की शिक्षाएँ मानव कल्याण के लिए हम सबको अनंत काल तक प्रेरित करती रहेंगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :
गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- समस्त देश-प्रदेशवासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान महावीर जी से सभी के सुखी जीवन की कामना करता हूं। आइए, इस शुभ दिवस पर हम भगवान महावीर के सिद्धांतों और विचारों को आत्मसात कर सामाजिक समरसता और भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।