आत्मनिर्भर भारत में महाबैंक सहयोगी : सकलेचा

भोपाल, मध्य प्रदेश : विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमएसएमई एवं रिटेल एक्सपो का किया शुभारंभ।
आत्मनिर्भर भारत में महाबैंक सहयोगी : सकलेचा
आत्मनिर्भर भारत में महाबैंक सहयोगी : सकलेचाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री मोदीजी का सपना भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। महिला एवं अन्य उद्यमियों को वित्त पोषण और मंच प्रदान करके बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में सक्रिय कदम बढ़ाए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश भी पूरा होगा। वहीं प्रधानमंत्री का सपना आत्मनिर्भर भारत भी साकार होगा। एमएसएमई व रिटेल एक्सपो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सहयोग करेगा। यह बात प्रदेश के लघु व सूक्ष्म तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कही। वे बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा होटल पलाश में आयोजित दो दिवसीय एमएसएमई एवं रिटेल एक्सपो का शुभारंभ कर रहे थे । इस अवसर पर बैंक के भोपाल अंचल के प्रमुख डॉ जावेद क्यू. मोहनवी, नितिन अग्रवाल प्रेसिडेंट, क्रेडाई, रूपेश गोरखे, जनरल मैनेजर, सेज ग्रुप, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के महाप्रबंधक यूआर राव उपस्थित थे। इस मौके पर सकलेचा ने बताया की बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा इस प्रकार का आयोजन एक अभिनव पहल हैं । इस प्रकार के आयोजन में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक ही छत के नीचे गृह ऋण, वाहन ऋण, एमएसएमई, कृषि, रिटेल एवं अन्य ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो बैंक स्वयं चलकर नागरिकों के पास आया है। सकलेचा ने सभी बैंकों से अपील की कि वे महिला उद्यमियों को सहयोग करते हुए उन्हें अधिक से अधिक ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करवाएं। इस अवसर पर डॉ जावेद मोहनवी, आंचलिक प्रबन्धक भोपाल अंचल ने कहा कि कोविड महामारी के कारण हमारा व्यक्तिगत रूप से मेलजोल संभव नहीं था। इस कमी को पूरा करने के लिए तथा वर्चुअल से एक्चुअल में जाने के उद्देशय से इस एक्सपो का आयोजन कर रहे हैं।

56 करोड़ रुपए के ऋण प्रस्ताव मिले :

इस एक्सपो में शुक्रवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 56 करोड़ रुपए के ऋण प्रस्ताव मिले हैं। 8.40 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा किया गया एवं शेष ऋण प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं। एक्सपो में लगभग 700 लोग पहुंचे। एक्सपो का लाभ उठाने के लिए आज अंतिम दिन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com