मप्र-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सटोरियों की 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त, ED की कार्रवाई
हाइलाइट्स:
ईडी ने भोपाल के धीरज आहूजा और विशाल आहूजा के ठिकानों पर भी छापे मारे।
भोपाल, भिलाई, कोलकाता, मुंबई सहित 39 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
ऑनलाइन सट्टेबाजी से अर्जित धन को शेयर बाजार में लगाते थे।
Mahadev Online Betting Case: भोपाल। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सटोरियों की कुल 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। यह कार्रवाई प्रर्वतन निर्देशालय (ED) ने की है। ईडी ने भोपाल, भिलाई, कोलकाता, मुंबई सहित 39 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जिसमें भोपाल के मेसर्स रेपिड ट्रेवल्स को संचालित करने वाले धीरज आहुजा और विशाल आहूजा के ठिकानों पर छापे डाले गए थे। ईडी ने 417 करोड़ रुपए की संपत्ति में नगदी, सोने चांदी के जेवर जब्त किए हैं। यह सटोरियों पर अब तक की बड़ी कार्रवाई है।
ईडी की ओर से बताया गया कि छत्तीसगढ़ भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे। यह दोनों बीते कई सालों से ऑनलाइन सट्टे के काम करने में लिप्त हैं , लेकिन इन पर पुलिस कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी मुख्य वजह यह रही कि यह अपना कारोबार दुबई से संचालित करते है, लेकिन ईडी ने भारत के कई प्रदेशों में पहले इनके कारोबार पर छापेमारी की और इनके साथ ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति और सोने-चांदी के जेवर जब्त किए हैं। ईडी इस मामले में अभी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रायपुर कोर्ट ने सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के फरार होने पर वारंट भी जारी किया है। इस मामले में ईडी ने भोपाल के धीरज आहूजा और विशाल आहूजा के ठिकानों पर भी छापे मारे, यह दोनों छत्तीसगढ़ में सक्रिय ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले माफियाओं के संपर्क में रहकर सट्टेबाजी संचालित करते थे। इनके अलावा कोलकाता के विकास छापरिया, गोविंद कडिया के ठिकानों पर छापे मारकर इनकी संपत्ति और नगदी जब्त किया है। विकास छापरिया और गोविंद कडिया ऑनलाइन सट्टेबाजी से अर्जित धन को शेयर बाजार में लगाते थे। ईडी के मुताबिक इनके यहां से 236.3 करोड़ रुपए के डीमैट जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 18 लाख रुपए नगदी, 13 करोड़ के जेवर भी ईडी ने कब्जे में लिए हैं।
यह थी सट्टेबाजी की वेबसाइट
ईडी के मुताबिक ऑनलाईन सट्टेबाजी के लिए फेयरप्ले डॉट कॉम, रेडी अन्ना एप, महादेव एप सहित अन्य वेबसाइट का उपयोग किया जा रहा था। इन वेबसाइट पर करोड़ों रुपए के दांव विभिन्न प्रकार के सट्टों पर लगाए जाते थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।