प्रदेश में तीन माह में 13 लाख 63 हजार युवाओं को स्व-रोजगार सहायता
हाइलाइट्स :
रीवा जिले की सभी लंबित सिंचाई परियोजनाएं शीघ्र होंगी पूरी।
अब हवाई पट्टी नहीं, रीवा में बनेगा विकसित हवाई अड्डा।
राजनिवास में बेटी के साथ दुराचार करने वाले के घर को कर दे जमींदोज।
रीवा, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हर माह एक दिन रोजगार दिवस मनाया जा रहा है। सरकार ने जनवरी से अब तक तीन माहों में 13 लाख 63 हजार युवाओं को विभिन्न योजनाओं में बैंकों के माध्यम से रोजगार के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाकर तीन लाख 33 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। आजीविका मिशन की बहनें भी बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। इनकी आमदनी हर महीने 10 हजार करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। स्व-रोजगार के साथ-साथ हम हर वर्ष एक लाख व्यक्तियों को शासकीय सेवा का अवसर देंगे। पुलिस की भर्ती में अब 50 प्रतिशत अंक केवल फिजिकल के होंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अधिक अवसर मिलें। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को रीवा के एसएएफ मैदान में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा जिले की सभी लंबित परियोजनाएं शीघ्र पूरी करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा की हवाई पट्टी के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने राशि मंजूर की है। राज्य सरकार अब इस हवाई पट्टी को विकसित हवाई अड्डा बनाएगी। हवाई सेवा शुरू होने से रीवा ही नहीं पूरे विंध्य में निवेश बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा राजनिवास में बेटी के साथ दुराचार करने वालों के घर को जमींदोज कर दें। प्रदेश में गुंडों को कुचल दिया जाएगा। कलेक्टर और एसपी गुंडों और बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही में देरी न करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बाणसागर बांध पूरा होने के बाद विंध्य क्षेत्र ने सिंचाई सुविधा मिलने पर खेती में अभूतपूर्व प्रगति की है। यहां के गेहूं की मांग पूरे भारत में है। अब विदेशों में भी विंध्य का गेहूं पहुंचाएंगे। खेती के साथ विंध्य और मध्यप्रदेश को उद्योग में भी नंबर वन बनाएंगे।
विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि-पूजन :
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 580 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्टाल पर पहुंचकर योजनाओं के संचालन की जानकारी ली तथा हितग्राहियों से चर्चा की। प्रारंभ में श्री चौहान ने कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने 2456 लाख 56 हजार रुपए के हितलाभ भी वितरित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा प्रवास के दौरान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल वात्सल्य का शुभारंभ किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।