Gwalior : नंबर प्लेट लगाने अब वाहन कंपनी को किया जाएगा अधिकृत
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम लिंक उत्सव कंपनी द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन जब कंपनी द्वारा नंबर प्लेट में गड़बड़़ किए जाने की शिकायतें परिवहन विभाग को मिलती रही तो उक्त कंपनी से काम हटा दिया गया था, तभी से वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम बंद है और वाहन खरीदने वाले नंबर बाजार में लिखवा रहे हैं। अब परिवहन विभाग द्वारा उक्त काम को वाहन बनाने वाली कंपनी के हाथ में ही देने का विचार कर रही है, संभव है कि विभाग इस पर जल्द ही निर्णय ले सकती है।
परिवहन विभाग ने वाहन खरीदने वालों को सहूलियत देते हुए पहले यह व्यवस्था की थी कि डीलर प्वॉइंट इंरौलमेंट सिस्टम (डीपीईएस) के तहत एचएसआरपी के लिए आवेदन करना होगा ओर डीलर के यहां पर ही नंबर प्लेट लगाने के लिए समय दिया जाएगा। इस तरह की व्यवस्था से जहां लोगों को शुरुआती समय में फायदा भी हुआ, क्योंकि लोगों को नंबर प्लेट के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ते थे। विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए लिंक उत्सव कंपनी को प्रदेश में अधिकृत किया था, लेकिन इस कंपनी द्वारा नंबर प्लेट लगाने के नाम पर जिस तरह से मनमानी की गई और फीस अधिक वसूली गई उसको देखते हुए परिवहन विभाग ने कुछ साल पहले उक्त कंपनी के हाथ से काम छीन लिया था। इसके बाद से फिलहाल कोई कंपनी नंबर प्लेट लगाने का काम नहीं कर रही है। विभाग द्वारा ही नंबर प्लेट उपलब्ध कराने के बाद वाहनों में प्लेट लगाने का काम किया जा रहा था। अब व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए विभाग ऐसा काम करने की सोच रही है जिसे कंपनी अनुबंध किए बिना ही उसका काम हो सके।
वाहन कंपनी को ही प्लेट बनाने का काम देने पर कर रही विचार :
परिवहन विभाग द्वारा यह विचार किया जा रहा है कि वाहन बनाने वाली कंपनी को ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए अधिकृत किया जाए। इसको लेकर यह विचार चल रहा है कि जो भी वाहन बनाने वाली कंपनी है वह जिलों में अपने डीलर के यहां नंबर प्लेट बनाकर देगी और उसकी फीस वसूल कर वाहनों में लगाने का काम किया जाए। इसको लेकर यह भी विचार किया जा रहा है कि हर वाहन कंपनी को इस काम में लगाया जाए, ताकि आम लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके, साथ ही विभाग के पास भी शिकायतें न पहुंचें। दीपावली बाद उक्त काम को परिवहन विभाग अंजाम दे सकता है, ताकि वाहनों में एक बार फिर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू हो सके।
यह होगी सुविधा :
रजिस्ट्रेशन के साथ ही वाहन डीलर के यहां से ही लगेगी नंबर प्लेट।
समय के साथ ही होगी पैसों की बचत भी।
निर्धारित समय के अंदर वाहनों में लग सकेगी नंबर प्लेट।
रजिस्ट्रेशन के साथ बीमा एवं नंबर प्लेट एक ही स्थान पर होगी उपलब्ध।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।