रंगपंचमी के बाद लगेगा 12 से 14 वर्ष तक के बच्चो को कोरोना टीका

भोपाल, मध्यप्रदेश : 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को लगने वाले कोरोना टीकाकरण की तिथि में बदलाव किया गया है। बच्चों को टीका रंगपंचमी के बाद लगाया जाएगा।
रंगपंचमी के बाद लगेगा 12 से 14 वर्ष तक के बच्चो को कोरोना टीका
रंगपंचमी के बाद लगेगा 12 से 14 वर्ष तक के बच्चो को कोरोना टीकासांकेतिक चित्र
Published on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को लगने वाले कोरोना टीकाकरण की तिथि में बदलाव किया गया है। बच्चों को टीका रंगपंचमी के बाद लगाया जाएगा। पहले यह टीका मंगलवार से लगाया जाना था लेकिन प्रशासन ने तारीख में बदलाव किया है।

प्रशासन ने शुरू की तैयारी :

भोपाल सहित प्रदेश भर में 12 से 14 साल तक के डेढ़ लाख बच्चों को कोरोना से सुरक्षा देने वाला टीका लगाया जाएगा। इसके लिए सोमवार को ही भारत सरकार की तरफ से जानकारी मिली है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग ने टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है। बच्चों को सूचित कर उन्हें स्कूल बुलाने की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग की होगी। विभाग के अधिकारियों ने संबंधित स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि इस उम्र के बच्चों की सूची तैयार करें और उन्‍हें टीका लगवाने की व्‍यवस्‍था करें। यह बच्चों के टीककारण का दूसरा चरण है। इसके पहले 15 से 17 साल तक के बच्चों को टीका लगाया गया था।

स्कूलों से एकत्रित होगा डाटा :

गौरतलब है कि 12 से 14 साल तक के बच्चों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग से उनके स्कूलों में अध्ययनरत इस आयुवर्ग के बच्चों की संख्या मांगी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में 2060 स्कूलों में करीब डेढ़ लाख बच्चे इस उम्रवर्ग के हैं। इन्हें अलग-अलग दिन टीका लगाया जाएगा। स्कूलों में टीकाकरण के लिए तीन कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। इनमें एक कक्ष को टीकाकरण, दूसरा प्रतीक्षा और तीसरा निगरानी के लिए रखा जाएगा। क्षेत्रवार डाक्टरों की टीम बनाई गई हैं, जो स्कूलों में घूमकर यह देखेंगी कि बच्चों को टीका लगाने के बाद किसी तरह का दुष्प्रभाव तो नहीं हो रहा है। हालांकि, अभी तक कहीं दुष्प्रभाव के मामले सामने नहीं आए हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेंद्र दुबे ने बताया कि राज्य शासन के आदेशानुशान 12 से 14 वर्ष तक के बच्चेा का टीकाकरण प्रशिक्षण के बाद लगाया जायेगा। रंगपंचमी के बाद बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर होगा। डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को पूरी जानकारी व ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं 60 साल से ऊपर के उन लोगों को भी कोरोनारोधी टीका की सतर्कता डोज लगाई जाए, जो दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को सतर्कता डोज में वही कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा, जो उन्हें पहले दोनों डोज में लगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com