पूर्व चीफ जस्टिस Ramesh Chandra Lahoti के निधन पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने जताया शोक
दुखद खबर : भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रमेश चंद्र लाहोटी (Ramesh Chandra Lahoti) का निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रमेश चंद्र लाहोटी का बुधवार शाम राजधानी दिल्ली स्थित एक अस्पताल में निधन हुआ है, वे मूल रूप से मध्यप्रदेश के गुना के रहने वाले थे। लाहोटी के निधन पर मध्यप्रदेश के कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया है।
सीएम ने लाहोटी के निधन पर व्यक्त किया शोक :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रमेश चंद्र लाहोटी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा- भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, मध्यप्रदेश के गौरव, आदरणीय श्री रमेश चंद्र लाहोटी जी का निधन, देश और प्रदेश की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।। ॐ शांति ।।
नरोत्तम मिश्रा ने जताया शोक :
रमेश चंद्र लाहोटी के निधन पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शोक जताया है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश व गुना में जन्मे प्रदेश के गौरव जस्टिस रमेश चंद्र लाहोटी जी के निधन की सूचना से मन आहत है। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति 🙏
कमलनाथ ने शोक किया व्यक्त :
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री रमेशचन्द्र लाहोटी जी के निधन की दुखद ख़बर प्राप्त हुई। मध्यप्रदेश के गुना ज़िले से जुड़े श्री लाहोटी , न्यायपालिका क्षेत्र के एक मज़बूत स्तंभ थे। परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
पीसी शर्मा ने किया ट्वीट
पूर्व चीफ जस्टिस Ramesh Chandra Lahoti के निधन पर दुख जताते हुए पीसी शर्मा ने कहा- भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री रमेशचन्द्र लाहोटी जी के निधन की दुखद ख़बर प्राप्त हुई। मध्यप्रदेश के गुना ज़िले से जुड़े श्री लाहोटी , न्यायपालिका क्षेत्र के एक मज़बूत स्तंभ थे। परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।