भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक है लेकिन हालत में अब नियंत्रण भी है बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन की संकट के बीच तबीयत फिर बिगड़ गई थी। इस बीच लालजी टंडन को दोबारा से वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल विशेषज्ञों की टीम राज्यपाल लालजी टंडन की की लगातार सतत निगरानी कर रही है।
जारी बुलेटिन में कहा :
आज चिकित्सकों की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अभी भी ट्रेकोस्ट्रामी के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं और मेदांता हॉस्पिटल (लखनऊ) की क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की सतत निगरानी में हैं।
डॉक्टरों की निगरानी में वेंटिलेटर सपोर्ट पर :
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन भी कुछ दिक्कत की वजह से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन बीच में उनकी हालत में सुधार होने लगा था और वेंटिलेटर हटा दिया गया था। लेकिन राज्यपाल को फिर क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर रख दिया है। बताते चलें कि प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में कुछ दिन पहले मुकाबले सुधार हुआ था।
आपको बताते चलें कि संकट के बीच राज्यपाल लालजी टंडन को कुछ दिक्कत होने के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था, शुरुआती जांच -पड़ताल में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चलने पर इलाज शुरू कर दिया था। इस दौरान उनसे मिलने कई नेता वहां पहुंचे थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।