मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने जलाये संकल्प के दीप 
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने जलाये संकल्प के दीप Social Media

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने जलाये संकल्प के दीप 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजभवन भी एकता सूत्र के प्रकाश से जगमगाया। राज्यपाल ने जलाये दीप।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के चल रहे उपायो के बीच बड़े संकल्प के साथ कोरोना को हराने के लिए आज राजभवन में दीप जलाकर संकट से निपटने की राष्ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। राजभवन के रहवासी परिवारों ने भी 9 बजे रात्रि को 9 मिनट दीप जलाकर राष्ट्रीय एकता के संकल्प को नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान की।

राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील देश की एकता को और अधिक मजबूती प्रदान करने का अवसर है। यह बड़े संकल्प के साथ एकता का सूत्र बांधने का संकल्प है। यह आध्यात्मिक चेतना का विकास करने में भी सहभागी बनेगा। ऐसा अवसर जीवन में बार-बार नहीं मिलता।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने आगे कहा कि हम सबका नैतिक और सामाजिक दायित्व हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के चल रहे उपायों के बीच बड़े संकल्प के साथ कोरोना को हराने के लिए अनिवार्य रूप से घर पर रह कर पूरे विश्व को यह संदेश दे कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां संकट से निपटने की प्रतिबद्धता हर किसी में है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com