मध्यप्रदेश को मिली कई रेल परियोजनाओं की सौगात, PM मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन

MP News: आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन समेत कई रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास, पुनर्विकास और लोकार्पण किया।
मध्यप्रदेश को मिली कई रेल परियोजनाओं की सौगात
मध्यप्रदेश को मिली कई रेल परियोजनाओं की सौगातSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्‍यास

  • सीएम बोले- डबल इंजन सरकार में MP, रेल के माध्यम से विकास की पटरी पर तेज गति से आगे बढ़ रहा

MP News: आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आज देशभर के 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण किया। बड़ी सौगात के तहत प्रधानमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों का पुनर्विकास एवं 146 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण (वर्चुअल) किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर में उपस्थित रहकर वर्चुअली शामिल हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक, देश के 544 रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के लिए चुने गए हैं, इसमें मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास भी शामिल किया है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इृसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व ओवर ब्रिजों, अंडरपास का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, ये शिलान्यास पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कर रहे है।

पीएम मोदी ने कहा कि, आज रेलवे से जुड़ी दो हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून महीने से होने वाली है। लेकिन अभी से जिस स्केल और स्पीड से काम होना शुरू हो गया है, वो सबको हैरत में डालने वाला है। आज के भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं। यही संकल्प इस विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है।

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश में रेलवे कर रहा विकास के नये आयाम स्थापित।
MP BJP

वही, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हो रहा है, इसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन है, पहले जो आधुनिक रेलवे सुविधाएं विदेश में मिलती थीं, वह अब हमारे देश में उपलब्ध हैं, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश को भी रेलवे की नई-नई परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। "डबल इंजन सरकार में मध्यप्रदेश, रेल के माध्यम से विकास की पटरी पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है, उद्योग, रोजगार में बढ़ोतरी करने के साथ ही महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्ग की प्रगति के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com