Mohan Yadav New Chief Minister of Madhya Pradesh
Mohan Yadav New Chief Minister of Madhya PradeshRE - Bhopal

Mohan Yadav CM of MP : मोहन यादव के हाथों में मध्यप्रदेश की कमान, राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम

Mohan Yadav Chief Minister of Madhya Pradesh : जगदीश देवड़ा पिछली सरकार में वित्त मंत्री थे जबकि राजेंद्र शुक्ल को विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जनसम्पर्क मंत्री बनाया गया था।
Published on

हाइलाइट्स :

  • 8 दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है।

  • 14 दिसंबर को मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है।

  • मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं मोहन यादव।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 8 दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। विधायक दल की बैठक के बाद सर्वसहमति से सीएम के नाम का ऐलान हुआ। मोहन यादव का मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में चयन किया गया है। संभवत: 14 दिसंबर को मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है। मोहन यादव मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। उज्जैन के बड़े नेताओं में इनकी गिनती की जाती है। राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को मध्यप्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष होंगे। जगदीश देवड़ा पिछली सरकार में वित्त मंत्री थे जबकि राजेंद्र शुक्ल को विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जनसम्पर्क मंत्री बनाया गया था।

बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आए थे, तब से लेकर आज यानि सोमवार तक मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर कवायद जारी थी। मध्यप्रदेश के चुनाव में इस बार राष्ट्रीय महासचिव सहित दो केन्द्रीय मंत्री व सांसद मैदान में उतरे थे, इनमें से पांच को विजय हासिल हुई थी। सीएम बनने के लिए सभी नेता भोपाल से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे थे। आखिरकार बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में राजधानी भोपाल में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी।

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह जो जवाबदारी दी है, आपके प्यार और सहयोग से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com