Madhya Pradesh By-Election : आज आएंगे चार उपचुनावों के परिणाम
भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र एवं रैगांव (अजा), पृथ्वीपुर और जोबट (अजजा) विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना मंगलवार सुबह सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी, जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अनुमान है कि दोपहर बाद स्थिति साफ हो जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार खंडवा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बागली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना देवास जिला मुख्यालय स्थित एक्सिलेंस हायर सेकेंड्री स्कूल, नारायण विद्या मंदिर में तथा मान्धाता और पंधाना के मतों की गिनती शासकीय महाविद्यालय नालांदा खंडवा, इसी तरह नेपानगर और बुरहानपुर के मतों की गणना शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बुरहानपुर में की जाएगी।
इसी तरह बड़वाहा और भीखन गांव विधानसभा क्षेत्रों की गिनती शासकीय पोस्टग्रेजुएट कालेज खरगोन में होगी। पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय पीजी महाविद्यालय निवाड़ी में होगी। रैगांव की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट नं एक सतना में तथा जोबट की शासकीय स्नात्तोतर महाविद्यालय अलिराजपुर में मतगणना केंद्रों पर होगी।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में मतों की गणना के लिए दो हाल नियत हैं, जिसमें सात-सात टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेट के मतों की गणना के लिए निवाड़ी, आलीराजपुर, सतना और खंडवा में पृथक कक्ष स्थापित हैं। पोस्टल मतों की गणना हेतु निवाड़ी व सतना में दो, आलीराजपुर में चार और खंडवा संसदीय क्षेत्र में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए आठ टेबल इस प्रकार कुल 16 टेबल लगाई गई हैं।
सभी मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल एवं केंद्रीय अद्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है। मतगणना के दौरान एवं परिणाम घोषित होने के उपरांत कोई भी विजयी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें विजयी उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।