Now the statue of Lord Adi Shankaracharya will be unveiled on 21st September: भोपाल। प्रदेश में अति वर्षा के कारण ओंकारेश्वर स्थित भगवान आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 18 के स्थान पर अब 21 सितंबर को होगा । यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है | भगवान महाकाल और भगवान ओंकारेश्वर की आशीर्वाद से आज मां नर्मदा स्थित डैम भर गए हैं । प्रदेश में वर्षा की स्थिति को देखते हुए हम ओंकारेश्वर स्थित भगवान आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 18 सितंबर के स्थान पर 21 सितंबर को करने जा रहे हैं । ओंकारेश्वर स्थित आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम स्थल पर जारी समस्त धार्मिक अनुष्ठान अब 21 सितंबर तक अनवरत जारी रहेंगे ।
रतलाम, मध्य प्रदेश। एमपी के रतलाम से एक बड़ी खबर सामने आई है, आज सुबह रतलाम से दाहोद सेक्शन के बीच ट्रैक पर चट्टान गिरने की वजह से ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। इस कारण दिल्ली-मुंबई रेल रूट बाधित हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।