सीएम चौहान के की महत्वपूर्ण घोषणा-
वन रक्षा शहीदों को मिलने वाली सम्मान निधि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹25 लाख दी जाएगी।
अतिथि विद्वानों को व्याख्याताओं के लिए पीएससी की परीक्षा में संशोधित कर 25 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाएंगे।
अतिथि विद्वानों को अभी प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं। और पेपर 900 नंबर का होता है। इसको बढ़ाकर अधिकतम 10 प्रतिशत तक अंक दिए जाएंगे इसकी व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में रखे जाने वाले अन्य प्रस्ताव-
कोकता ट्रांसपोर्ट नगर के प्रधानमंत्री आवासीय परिसर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर रखने का प्रस्ताव।
मालीखेड़ी दशहरा मैदान का नाम बाबूलाल गौर दशहरा मैदान करने का प्रस्ताव।
मालीखेड़ी प्रधानमंत्री आवासीय परिसर का नाम गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर करने का प्रस्ताव।
भोपाल, मध्यप्रदेश। नगर निगम परिषद् की बैठक होगी। इस बैठक में हमीदिया रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा जायेगा। हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग करने का प्रस्ताव है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।