MP Breaking Live News Update
MP Breaking Live News UpdateSyed Dabeer Hussain- RE

MP Breaking Live News: निशा बांगरे का बयान - दुनिया की कोई ताकत मुझे चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती

Omkareshwar Brahmotsav Program: मुख्यमंत्री चौहान ने ओंकारेश्वर के ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम में पुस्तकों का विमोचन किया।

निशा बांगरे का बयान:  आमला ,मध्य प्रदेश। पूर्व डिप्टी निशा बांगरे ने गुरुवार को बयान दिया है कि दुनिया की कोई ताकत मुझे चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव में मैं नामांकन भरूंगी भी,और चुनाव लडूंगी भी । इसके बाद भी यदि द्वेष पूर्ण भावना के द्वारा मेरा नामांकन खारिज किया जाता है या मेरा इस्तीफा अस्वीकार करके चुनाव लड़ने से रोका जाता है तो अपने अधिकारों से वंचित रहकर जीवित रहने से बेहतर मैं आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करूंगी।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की मौजूदगी में ममता मीणा 'आप' में शामिल हो गई हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने ओंकारेश्वर के ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम में संतों, मनीषियों व विद्वानों के साथ युवा जागरण शिविरों पर आधारित "अद्वैत युवा जागरण शिविर" तथा "एकात्म धाम" व "स्वप्न से शिल्प तक" पुस्तकों का विमोचन किया।

RE-Bhopal

मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न राज्यों से पधारे संतों, मनीषियों व विद्वानों के साथ ओंकारेश्वर के सिद्धवरकूट में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

RE-Bhopal

Ujjain suicide case: पुलिस के अनुसार पति का शव फंदे से लटका मिला था वहीं पत्नी और 2 बच्चों के शवों के मुँह से झाग निकल रहा था। ये परिवार उज्जैन में किराये के मकान में रहता था।

उज्जैन, मध्यप्रदेश। जिले में सामूहिक सुसाइड का मामला सामने आया है। घर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव मिले हैं। यह मामला उज्जैन के जानकी नगर का है। पति-पत्नि ने अपने दोनों बच्चों (बेटा-बेटी) के साथ आत्महत्या की है। पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच कर रही है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा के अरबिन्दो सांवेर से प्रारंभ हुई। यात्रा में गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेष शासन के मंत्री तुलसी सिलावट शामिल।

Jan Ashirwad Yatra 5: ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा 21 सितंबर को रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा के तुलसीपार से प्रारंभ होकर सुल्तानगंज, सुल्तानपुर जोड़, सॉईखेड़ा से उदयपुरा विधानसभा के वटेरा और बरेली पहुचेंगी और यहा से भोजपुर विधानसभा के बाडी पहुंचेगी। यात्रा में प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल रहेंगे।

Jan Ashirwad Yatra 4: मालवा क्षेत्र की यात्रा 21 सितंबर को नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम विधानसभा के पांगरकला से प्रारंभ होकर तवापुल, बाबई, सोहागपुर, रानी पिपरिया, पिपरिया होते हुए सांडिया पहुंचेगी। यात्रा में प्रदेश शासन के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, ओमप्रकाश सखलेचा एवं ओपीएस भदौरिया शामिल रहेंगे।

Jan Ashirwad Yatra-3: इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा 21 सितंबर को इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा के अरबिन्दो सांवेर से प्रारंभ होगी। उसके उपरांत यात्रा धरमपुरी, सांवेर, क्षिप्रा, देवास, टोंककला, पाडलिया, देवली, गंधर्वपुरी होते हुए सोनकच्छ पर समाप्त होगी। यात्रा में गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेष शासन के मंत्री तुलसी सिलावट शामिल रहेंगे।

Jan Ashirwad Yatra 2: महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद 21 सितंबर को दमोह जिले के हटा विधानसभा के पटेरा से प्रारंभ होगी। उसके उपरांत यात्रा बांदकपुर, अभाना, बिजौरा, तेजगढ़, जबेरा होते हुए गुबरा पहुंचेगी। यात्रा में प्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव, हरदीप सिंह डंग शामिल रहेंगे।

Jan Ashirwad Yatra1: भारतीय जनता पार्टी की विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा 21 सितंबर को टीकमगढ़ विधानसभा के ग्राम धजरई से प्रारंभ होकर बलदेवगढ, खरगापुर, पथरगुआंन, चंदेरा, खरौ होते हुए लिधौरा पहुंचेगी। यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राहुल लोधी एवं प्रदेष महामंत्री हरिषंकर खटीक शामिल रहेंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची 'एकात्मता की मूर्ति' का अनावरण एवं अद्वैत लोक का शिलान्यास।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः ओंकारेश्वर जिला खंडवा में "एकात्मता की प्रतिमा" के अनावरण, संत समागम और अन्य कार्यक्रमों के लिए आए संतजनों से एनएचडीसी विश्राम गृह में भेंट की एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संत जन में प्रमुख रूप से स्वामी अवधेशानंद जी गिरी महाराज, परमात्मानंद जी, स्वामी स्वरूपानंद जी और स्वामी तीर्थानंद जी महाराज शामिल हैं।

CM चौहान
CM चौहानSocial Media

भोपाल, माड़जयप्रदेश। आज, गुरुवार को आदि गुरू शंकराचार्य की ज्ञान भूमि ओंकारेश्वर में उनकी दिव्य-प्रतिमा के अनावरण के साथ-साथ एकात्म धाम का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com