MadhyaPradesh: सीएम शिवराज के जन्मदिन पर BJP कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी कार्यालय में दी बधाई
CM Shivraj Birthday: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी उम्र के 64वें पायदान पर कदम रख दिया है। 1959 में जन्में सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी के कार्यालय में बीजीपी कार्यकर्ताओ के साथ नेताओ ने पहुंच कर सीएम शिवराज को बधाई दी है। सीएम के जन्मदिन के अवसर पर सुबह से देश और प्रदेश के नेताओं समेत अन्य लोगों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
पार्टी कार्यालय पहुंचे:
आज सीएम शिवराज के जन्मदिन पर बीजीपी पार्टी के नेताओं समेत कार्यकर्ता भोपाल स्थित पार्टी के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम शिवराज से भेंटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बी.डी. शर्मा समेत अन्य नेता और पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सीएम शिवराज ने माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर आशीर्वाद लिया।इसके साथ ही अपने साथी मित्रों से जन्मदिन की शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
सीहोर के गांव में जन्मे एमपी सीएम :
सीएम का जन्म सीहोर जिले के जैत गांव में 5 मार्च 1959 को हुआ था। उनके पिता प्रेम सिंह चौहान किसान थे और मां का नाम सुंदर बाई चौहान थी। शिवराज सिंह अपनी धर्म पत्नी साधना सिंह के साथ साल 1992 में शादी के बंधन में बंधे, उनके दो पुत्र हैं। एक का नाम कार्तिकेय सिंह चौहान और दूसरे का नाम कुणाल सिंह चौहान है। CM शिवराज सिंह के राजनीतिक सफर पर अगर नजर डालें तो उसकी सफलता के ग्राफ हमेशा ही ऊपर उठता आया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।