भाजपा ने नियुक्त किए  जिलों के प्रभारी
भाजपा ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारीRaj Express

मध्यप्रदेश भाजपा ने जिलों के प्रभारी नियुक्त किए, देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश: भाजपा ने जिलों में नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त किया है, इसके लिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने आदेश जारी किया है।
Published on

मध्यप्रदेश: एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर पार्टी अपने-अपने समीकरण जुटाने में लगी है, विशेषकर बीजेपी अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती है। इसी के चलते भाजपा कई नेताओं को जिम्मेदारी दे रही है। ऐसे में आज मध्यप्रदेश भाजपा ने जिलों के प्रभारी नियुक्त किए है।

जिलों में नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त किया

बता दें, बीजेपी संगठन में चुनाव न लड़ने वाले नेताओं को जिम्मेदारी दे रही है। मध्यप्रदेश भाजपा ने तीन जिलों में नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। इसके लिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने आदेश जारी किया है।

सेंधव को इंदौर ग्रामीण, द्विवेदी को सिवनी की कमान

मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा जिला प्रभारियों की निम्नानुसार नियुक्तियां की, बालाघाट में जीएस ठाकुर, सिवनी में अरुण द्विवेदी और इंदौर ग्रामीण में राय सिंह सेंधव को जिला प्रभारी बनाया गया है।

तीन जिलों में नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त किया
तीन जिलों में नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त कियाSocial Media

दमोह का भाजपा जिला प्रभारी किया नियुक्त

वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सतानंद गौतम को दमोह का भाजपा जिला प्रभारी नियुक्त किया। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया। जारी आदेश में लिखा गया था- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गोविंद मालू (इंदौर) को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है, यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

भाजपा ने नियुक्त किए  जिलों के प्रभारी
गोविंद मालू को इंदौर संभाग का बीजेपी प्रवक्ता किया गया नियुक्त, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रहे मौजूद

आपको बताते चलें, प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) होने है। ऐसे में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने-अपने संगठन को मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com