तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा
तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्राRaj Express

MP News: तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश, शेड्यूल किया जारी

Air Travel for Pilgrims: 21 मई को सुबह 9:50 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट प्रयागराज के लिये रवाना होगी सीएम शिवराज हरी झंडी दिखायेंगे।
Published on

Air Travel for Pilgrims: मध्यप्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में तीर्थ-यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करायी जाएगी।ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। 21 मई को सीएम शिवराज इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखायेंगे। 21 मई को सुबह 9:50 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट प्रयागराज के लिये रवाना होगी। इस फ्लाइट में 8 महिलाएं और 24 पुरूष प्रयागराज दर्शन के लिये रवाना होंगे। तीर्थ-यात्रियों की सहायता के लिये भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर भी बनाया जायेगा।

आने वाली यात्रा के लिए जुलाई तक का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

  • 23 मई को आगरा -मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे।

  • 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना होंगे।

  • 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे।

  • 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर लिए रवाना होंगे।

  • 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे।

  • 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना होंगे।

  • 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे।

  • 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर के लिए रवाना होंगे।

  • 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज

  • 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागरऔर रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी

  • 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी

  • 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन

  • 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।

जुलाई माह का शेड्यूल

  • 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज

  • 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी

  • 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन

  • 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन

  • 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी

  • 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज

  • 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा के लिए विमान से रवाना होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com