MP के कृषि मंत्री बोले किसानों के चेहरों पर आई रौनक, जानिए कारण

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि, सरकार के कदमों से किसानों के चेहरों पर रौनक आई है। जानिए क्या सच में खुश है मध्य प्रदेश के किसान।
MP के कृषि मंत्री बोले किसानों के चेहरों पर आई रौनक, जानिए कारण
MP के कृषि मंत्री बोले किसानों के चेहरों पर आई रौनक, जानिए कारण Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने कहा कि, किसानों के लिये सरकार के प्रयासों के चलते प्रदेश के किसानों के चेहरों पर रौनक आई है। उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों की बेहतरी के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार के 365 वचनों में सबसे महत्वपूर्ण वचन अन्नदाता किसानों की ऋण माफी का था। सरकार ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद किसानों से किया वचन पूरा किया है।

सचिन यादव ने उज्जैन जिले के घट्टिया में आयोजित 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार मंडी में किसानों को फसल के बेहतर दाम नहीं मिलते इसके लिये सरकार द्वारा योजना तैयार की जा रही है, जिससे उन्हें कम दाम में अपनी फसल नहीं बेचनी पड़ेगी। किसान मंडी प्रांगण के 15 किलोमीटर के दायरे में अपनी फसल का भण्डारण कर सकेंगे। यही नहीं सरकार भण्डारण के किराये का वहन भी करेगी। मंडी प्रांगण में ग्रेडिंग, सार्टिंग करने जैसी सारी सुविधाएं भी किसानों को मुहैया करायी जायेंगी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए घट्टिया के विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि, मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश के किसानों के दुख-दर्द समझा है। ऋण माफी योजना से प्रदेश के किसान बेहद खुश हैं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव ने अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास का लोकार्पण किया। कुल एक करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से तैयार इस छात्रावास 50 छात्र रहेंगे। मंत्री यादव ने ग्राम पंचायत बनड़ा में नव-निर्मित श्री देवनारायण गौ-शाला का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि, पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से गौ-शालाओं का निर्माण-कार्य जारी है। गौ-शाला निर्माण कार्य के दूसरे चरण में 3 हजार गौ-शालाओं का निर्माण किये जाने की योजना है।

आखिर क्या है हकीकत

मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसान क़र्ज़ माफ़ी की बात कर रही है। पर असल हकीकत ये है कि अधिकतर किसानों का क़र्ज़ 2 लाख या उसे अधिक है जिस कारण से अभी भी बहुत से किसानों का 1 रूपए भी क़र्ज़ माफ़ नहीं हो पाया है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के गन्ना किसान भी बहुत परेशान हैं, फैक्ट्री ने किसानों का भुगतान लम्बे समय से रोक रखा है और भुगतान राशि मांगने पर टुकड़ो में भुगतान किया जा रहा है। नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा क्षेत्र के किसान इन फैक्ट्री चालकों से अधिक प्रवाभित हैं। कृषि मंत्री सचिन यादव को इन चीज़ों का भी संज्ञान लेना चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com