रिश्वत लेते पकड़ा सीएम राइज स्कूल का पीटीआई
रिश्वत लेते पकड़ा सीएम राइज स्कूल का पीटीआईSocial Media

Lokayukta Police Action: 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया सीएम राइज स्कूल का पीटीआई

Lokayukta Police Action: एमपी के टीकमगढ़ में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम राइज स्कूल के पीटीआई को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • हर दिन कोई न कोई रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा जा रहा

  • अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला MP के टीकमगढ़ से सामने आया

  • सीएम राइज स्कूल के पीटीआई को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Lokayukta Police Action: एमपी के टीकमगढ़ से रिश्वतखोरी का ताजा मामला सामने आया है, यहां लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम राइज स्कूल के पीटीआई को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

सीएम राइज स्कूल का पीटीआई रिश्वत लेते पकड़ा

प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त का एक्शन जारी है। इस बीच आज लोकायुक्त पुलिस ने सीएम राइज स्कूल के पीटीआई अरुण जैन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, लोकायुक्त पुलिस स्कूल में पीटीआई को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई कर रही है।

बता दें, टीकमगढ़ जिले के खरगापुर सीएम राइज स्कूल का है। यहां सीएम राइज स्कूल के पीटीआई अरुण जैन ने अतिथि शिक्षक देवीदयाल साहू से अटेंडेंस लगाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद देवीदयाल साहू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। शिकायत की सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर आज छापा मारकर अरुण जैन रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।

एमपी में भ्रष्टाचार पर नहीं लग रही रोक

एमपी में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, वही लोकायुक्त पुलिस हर दिन कार्रवाई कर रिश्वतखोर ‘सरकारी नौकरों’ को पकड़ रही है, मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

बीते दिनों ही लोकायुक्त पुलिस ने जबलपुर की सिहोरा तहसील में पदस्थ पटवारी देवीदीन पटेल और उसके सहयोगी शारदा पटेल को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-जबलपुर में पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com