सतना में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
सतना में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाईSocial Media

सतना में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, एसडीओ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

सतना, मध्यप्रदेश। लोकायुक्त की टीम ने सतना जिले में बड़ी कार्रवाई की, यहाँ लोकायुक्त ने एसडीओ को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
Published on

हाइलाइट्स:

  • MP में हर दिन कोई न कोई रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जा रहा

  • अब सतना जिले से सामने आया रिश्वतखोरी का मामला

  • लोकायुक्त की टीम ने एसडीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

सतना, मध्यप्रदेश। एमपी में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, लोकायुक्त की टीम ने एमपी के सतना जिले में बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ लोकायुक्त ने एसडीओ को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, उक्त कार्रवाई निरीक्षक जिया उल हक के नेतृत्व में की गई है।

बीस हजार की रिश्वत लेते हुए एसडीओ को पकड़ा:

मिली जानकारी के मुताबिक, सतना जिले के मैहर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मैहर में पदस्थ एसडीओ आरईएस गिरीश कुमार मिश्रा को लोकायुक्त ने बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, पकड़े गए एसडीओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया है।

इस मामले में लोकायुक्त संगठन में पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत दिनों सुरेश कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत घुरवाई तहसील मैहर कार्यालय में प्रस्तुत होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि जनपद पंचायत मैहर में पदस्थ आरईएस एसडीओ अमृत सरोवर तालाब का कराए गए काम के भुगतान करने की युवराज में 20000 रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत की जांच कराए जाने पर शिकायत प्रमाणित पाई गई जिसे लेकर एसडीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

रिश्वतखोरी का गढ़ बनता जा रहा है मध्यप्रदेश

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश रिश्वतखोरी का गढ़ बनता जा रहा है, हर दिन कोई न कोई रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। बीते दिनों ही इंदौर लोकायुक्त की टीम ने सिंहासा गांव के सरपंच को 80 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप किया था। सरपंच द्वारा मछली पालन खदान के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद सरपंच को पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com