Lokayukta Action On Corruption
Lokayukta Action On CorruptionRE-Bhopal

स्कूल शिक्षक और गार्ड को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया ट्रैप

Lokayukta Action On Corruption: भोपाल निवासी आलोक कुमार सिंह द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आलोक कुमार सिंह निवासी भोपाल ने 8 तारीख को की थी शिकायत।

  • प्राथमिक शिक्षक इंद्र मोहन तिवारी ने की थी रिश्वत की मांग।

  • मेस संचालन के लिए रिश्वत की मांग।

भोपाल, मध्यप्रदेश। लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को एकलव्य मॉडर्न रेसीडेंशियल स्कूल शाहपुर जिला बैतूल के इंद्र मोहन तिवारी और गार्ड गुल्लू सिंह को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भोपाल निवासी आलोक कुमार सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसके सत्यापन के बाद यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, आलोक कुमार सिंह निवासी भोपाल ने लोकायुक्त कार्यालय को 8 सितम्बर को शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि, वे मां वैष्णो ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से शासकीय विभागों में उपकरण एवं सामग्री की सप्लाई करते हैं और एकलव्य मॉडर्न रेसीडेंशियल स्कूल शाहपुर जिला बैतूल में मेस का संचालन कार्य भी करते हैं। उन्होंने महाकाल ट्रेडिंग एजेंसी एवं मित्रों की फर्म के माध्यम से सामग्री एवं उपकरण सप्लाई की थी। इन फर्म को हुए भुगतान के बदले एकलव्य मॉडर्न रेसीडेंशियल स्कूल के प्राथमिक शिक्षक इंद्र मोहन तिवारी ने 10% के मान से 4 लाख रुपए एवं मेस संचालन के लिए डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।

शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी इंद्र मोहन तिवारी और गार्ड गुल्लू सिंह को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा आरक्षक अवध,आरक्षक राजेंद्र पवन एवं आरक्षक संदीप सिंह द्वारा की गई।

जबलपुर में बीएलओ रिश्वत लेते हुआ ट्रैप:

लोकायुक्त ने बीएलओ विशाल राम कोल को शासकीय प्राथमिक शाला अधारताल से रिश्वत लेते ट्रैप किया है। BLO द्वारा परिचय पत्र बनवाने की बदले 3 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। मंगलवार को 2 हजार 5 सौ रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने बीएलओ विशाल राम कोल को ट्रैप किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com