Lokayukta Action on Corruption
Lokayukta Action on CorruptionRE-Bhopal

लोकायुक्त की कार्यवाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर को 2000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Lokayukta Action on Corruption: लोकायुक्त की टीम को चुरहट जिला सीधी के डॉ आरके साकेत, मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ शिकायत मिली थी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • लोकायुक्त को स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायत।

  • पहले भी मेडिकल ऑफिसर द्वारा पीड़ित से ली गई थी रिश्वत।

  • 4 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

Lokayukta Action on Corruption: रीवा, मध्यप्रदेश। भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इस बार रीवा में लोकायुक्त की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई 8 अगस्त को की गई है। लोकायुक्त को स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसके शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके पहले भी मेडिकल ऑफिसर द्वारा पीड़ित से 1500 रुपए रिश्वत ली गई थी।

लोकायुक्त की टीम को चुरहट जिला सीधी के डॉ आरके साकेत, मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ शिकायत मिली थी। यह शिकायत अभिषेक सिंह पिता रमेश सिंह निवासी ग्राम दुआरा द्वारा की गई थी। अभिषेक ने बताय कि, डॉ आरके साकेत द्वारा उसके चाचा अंकुश सिंह को दुर्घटना में आई चोट को MLC केस में गंभीर लिखे जाने के एवज में उससे 4 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। अभिषेक द्वारा 1500 रुपए दिए जा चुके हैं। आज 8 अगस्त को लोकायुक्त की टीम ने डॉ आरके साकेत को अभिषेक से 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई जियाउल हक निरीक्षक, प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक समेत12 लोगों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Lokayukta Action on Corruption
Ujjain News: भ्रष्ट दरोगा पर लोकायुक्त की कार्रवाई, 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com