Lok Sabha First Phase Election : MP की 6 सीटों पर वोटिंग, जीतू पटवारी बोले- कांग्रेस जीतेगी 4 सीट

Lok Sabha First Phase Election In MP : जीतू पटवारी ने कहा, 'हम सजग देश के नागरिक हैं। हमें सोच समझकर मतदान करना चाहिए।'
Lok Sabha First Phase Election In MP
Lok Sabha First Phase Election In MPRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • 19 अप्रैल को मध्यप्रदेश में 6 सीटों पर मतदान।

  • बुधवार शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार।

  • जीतू पटवारी ने भाजपा पर लगाए आरोप।

Lok Sabha First Phase Election In MP : मध्य प्रदेश। 19 अप्रैल को मध्यप्रदेश में 6 सीटों पर प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा। बुधवार शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रत्याशी केवल डोर टू डोर प्रचार कर पाएंगे। जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से 6 लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी की तैयारियों पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि, वे इन 6 लोकसभा सीट में से 4 पर जीतने वाले हैं।

जीतू पटवारी ने कहा, 'पहले चरण की 6 में से 4 सीट कांग्रेस जीत सकती है। मेरा मानना है कि, भले ही भाजपा कितने भी कोशिश कर ले, भले ही ये ( गृह मंत्री अमित शाह) वहां रात रुक जाएँ...हर तरह की अराजकता इनके शासनकाल में हुई। छिंदवाड़ा में इनके इशारे पर पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर छापे डाले गए। कांग्रेस के लोगों को भाजपा में शामिल करने के लिए ये अभियान चला रहे हैं।'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगे कहा, 'मैं जनता से अनुरोध करना चाहता हूँ कि, पीएम मोदी ने पांच गारंटी दी थी, इनमें से भी गारंटी पूरी नहीं की। अगर आपके घर में आपके बेटे को नौकरी मिली है तो आप बीजेपी को वोट दें नहीं तो विचार करें। अगर महंगाई कम हुई है तो मोदी जी को वोट दीजिये नहीं तो वोट किस काम का? आरोप प्रत्यारोप की बात नहीं है यह विचारधारा की लड़ाई है। हम सजग देश के नागरिक हैं। हमने सोच समझकर मतदान करना चाहिए।'

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर है प्रथम चरण में मतदान :

  • छिंदवाड़ा

  • बालाघाट

  • जबलपुर

  • मंडला

  • सीधी

  • शहडोल

यह भी पढ़ें।

Lok Sabha First Phase Election In MP
LS First Phase Voting : 102 सीट पर मतदान, 134 महिला और 1,491 पुरुष उम्मीदवार मैदान में

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com